
दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अन्य देशों की तरह भारत भी इससे बुरी तरह प्रभावित है. देश में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब तक 6412 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं. इधर सरकार की तरफ से इससे निपटने के लिए कई कदम उठाए जाने का दावा किया जा रहा है. लेकिन विपक्षी दलों की तरफ की तरफ से लगातार सरकारी तैयारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर पूरे मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है.अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है,"कोरोना का ‘राजनीतिकरण' दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे मूल मुद्दों से ध्यान हटता है और सरकार से पूछे जानेवाले सही क्वारैंटाइन, स्क्रीनिंग, संक्रमण की जांच, इलाज तथा दूध-दवाई, सब्ज़ी-खाद्यान्न की आपूर्ति जैसे उचित प्रश्न पीछे छूट जाते हैं. सरकार याद रखे ‘भूख' का आइसोलेशन नहीं हो सकता.
कोरोना का ‘राजनीतिकरण' दुर्भाग्यपूर्ण है. इससे मूल मुद्दों से ध्यान हटता है और सरकार से पूछे जानेवाले सही क्वारैंटाइन, स्क्रीनिंग, संक्रमण की जाँच, इलाज तथा दूध-दवाई, सब्ज़ी-खाद्यान्न की आपूर्ति जैसे उचित प्रश्न पीछे छूट जाते हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 10, 2020
सरकार याद रखे ‘भूख' का आइसोलेशन नहीं हो सकता.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार मरकज से आए लोगों के खिलाफ काफी सख्त रही है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के रोगियों की संख्या 410 हो गई है. जिसमें से 31 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं और अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 49 नए संक्रमित सामने आए थे. प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया, 'कुल 410 मामलों में 221 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. 31 लोगों का उपचार किया जा चुका है. अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हुई है. ये मौतें मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा जिलों में हुई है.' उन्होंने बताया, 'महामारी रोग अधिनियम के तहत राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है.' प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की कि अपने चेहरे को ढक कर रखें क्योंकि संक्रमण को फैलने से रोकने में यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है.
VIDEO: यूपी: सील किए गए कोरोना के मरीज वाले इलाके, फायर ब्रिगेड इलाके को करेगी सैनेटाइज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं