विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2022

अकाली दल ने पूर्व सांसद जगमीत बराड़ को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप

अनुशासन समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने कहा कि पार्टी ने बराड़ को अपने कृत्यों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए पर्याप्त अवसर दिए हैं.

अकाली दल ने पूर्व सांसद जगमीत बराड़ को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
चंडीगढ़:

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने जगमीत बराड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में शनिवार को प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया. इस फैसले की घोषणा पार्टी की अनुशासन समिति के अध्यक्ष सिकंदर सिंह मलूका ने समिति की बैठक के बाद की. मलूका ने कहा कि बराड़ को इस मामले में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए व्यक्तिगत रूप से समिति की बैठक में आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह नहीं आए.

पूर्व सांसद बराड़ को यह दावा करने के बाद तलब किया गया था कि पार्टी के कुछ नेता उनके समानांतर समूह में शामिल हो गए हैं, जिसे एकता और समन्वय समिति कहा जाता है. मलूका ने कहा कि पार्टी ने बराड़ को अपने कृत्यों के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिये पर्याप्त अवसर दिए हैं.

मलूका ने कहा, ‘‘पहले जगमीत बराड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. जब इस संबंध में उत्तर असंतोषजनक पाया गया, तो उन्हें व्यक्तिगत रूप से अपना विचार स्पष्ट करने के लिए कहा गया.''

उन्होंने कहा कि बराड़ ने उनसे छह दिसंबर को समिति के समक्ष उपस्थित होने की तारीख टालने का अनुरोध किया था, यह दावा करते हुए कि उन्हें एक पार्टी कार्यकर्ता के 'भोग' समारोह में शामिल होना है.

मलूका ने कहा, ‘‘हालांकि उन्होंने उस दिन पार्टी की निष्कासित नेता बीबी जागीर कौर द्वारा आयोजित एक जनसभा में भाग लेने का फैसला किया.'' मलूका ने कहा कि यह स्पष्ट था कि बराड़ शिरोमणि अकाली दल के खिलाफ साजिश रच रहे थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
दिल्ली सरकार ने बस मार्शल्स की नियुक्ति को लेकर पास किया कैबिनेट नोट, LG को आज ही भेजेंगे
अकाली दल ने पूर्व सांसद जगमीत बराड़ को किया निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप
परिवार से माफी मांगता हूं.... सुसाइड नोट लिख कानपुर के पत्रकार ने लगा ली फांसी, ये है वजह
Next Article
परिवार से माफी मांगता हूं.... सुसाइड नोट लिख कानपुर के पत्रकार ने लगा ली फांसी, ये है वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com