Ajit Pawar Death News Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान बुधवार सुबह 8.45 बजे के करीब बारामती एयरपोर्ट के निकट लैंडिंग के वक्त हादसे का शिकार हो गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि क्रैश लैंडिंग के साथ तेज धमाका हुआ और विमान आग के गोले में तब्दील हो गया. इसमें अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई है. प्लेन क्रैश के वक्त उप मुख्यमंत्री अजित पवार बारामती के दौरे पर थे, जहां जिला परिषद के चुनाव को लेकर उनकी चार अहम चुनावी सभाएं होनी थीं. बताया जा रहा है कि उनका विमान बारामती एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था, उसी वक्त प्लेन एक्सीडेंट हो गया. अजित पवार के परिजन, उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले बारामती के लिए रवाना हो गई हैं. डीजीसीए ने भी प्लेन हादसे की पुष्टि कर दी है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने फोन पर बातचीत की और प्लेन क्रैश की घटना की तफ्सील से जानकारी ली. विमान हादसे की जांच का जिम्मा AAIB को सौंपा गया है. नागर विमानन महानिदेशालय DGCA की टीम घटनास्थल का दौरा कर सकती है. अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती जिले के काटेवाड़ी गांव में होने की संभावना है. वहां तैयारियां भी शुरू हो गई हैं.
Ajit Pawar Plane Crash Updates: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का निधन
12वां बजट पेश करने की तैयारी में थे अजित पवार
अजित पवार महाराष्ट्र के इतिहास में सबसे अनुभवी वित्त मंत्रियों में से एक थे. वे जल्द ही अपना 12वां बजट पेश करने की तैयारी में थे. अगर वे ऐसा करते, तो वे महाराष्ट्र के पूर्व वित्त मंत्री शेषराव वानखेड़े के सर्वाधिक बजट पेश करने के रिकॉर्ड के बेहद करीब आ जाते.
दिलदार, स्पष्टवक्ता, काम करने वाला सहयोगी खोया- एकनाथ शिंदे
एकनाथ शिंदे ने अजित पवार के निधन पर कहा, "मुझे जब दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में पता चला मुझे विश्वास ही नहीं हुआ. दिलदार, स्पष्टवक्ता, काम करने वाला हमारा सहयोगी हमारे बीच नहीं रहा. हम एक टीम की तरह काम कर रहे थे. इस घटना पर कोई राजनीतिक बात करना दुर्भाग्यपूर्ण है."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विमान दुर्घटना में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर कहा, "मुझे जब दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के बारे में पता चला मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। दिलदार, स्पष्टवक्ता, काम करने वाला हमारा सहयोगी हमारे बीच नहीं रहा। हम… pic.twitter.com/PoWnGyGzZv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
महाराष्ट्र ने अच्छा, होनहार और जोशीला नेतृत्व खोया-जयंत पाटिल
अजित पवार के निधन पर NCP-SCP नेता जयंत पाटिल ने कहा, "यह हम सभी के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है. महाराष्ट्र ने आज एक अच्छा, होनहार और जोशीला नेतृत्व खोया है. वे 16 तारीख को मेरे घर आए थे हमारी लंबी बातचीत हुई थी 17 तारीख को हम यहां गोविंद बाग में शरद पवार के घर आए थे.
#WATCH बारामती, पुणे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के निधन पर NCP-SCP नेता जयंत पाटिल ने कहा, "यह हम सभी के लिए एक दुर्भाग्यपूर्ण क्षण है। महाराष्ट्र ने आज एक अच्छा, होनहार और जोशीला नेतृत्व खोया है। वे 16 तारीख को मेरे घर आए थे। हमारी लंबी बातचीत हुई थी। 17 तारीख को हम… pic.twitter.com/yyxCnYljKs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2026
विद्या प्रतिष्ठान पहुंचा अजित पवार का पार्थिव शरीर
अजित पवार का पार्थिव शरीर आज देर रात तक बरामती के विद्या प्रतिष्ठान में रखा जाएगा. उनका पार्थिव शरीर वहां पहुंच चुका है.
किसी की मौत पर राजनीति करना सही नहीं- फडणवीस
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के प्लेन क्रैश पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को जवाब देते हुए कहा कि किसी की मौत पर राजनीति करना सही नहीं है.
अजित पवार के प्लेन क्रैश का एक और सीसीटीवी फुटेज
अजित पवार के प्लेन क्रैश का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, इस लाइव वीडियो में प्लेन लड़खड़ाकर आगे जाता और फिर कुछ ही देर में आग के गोले में तब्दील होता देखा जा सकता है.
🔴#BREAKING | महाराष्ट्र विमान हादसा: अजित पवार के प्लेन क्रैश से ठीक पहले का वीडियो आया सामने #AjitPawarPlaneCrash | #Baramati | #Video | @ashutoshjourno | @vikasbha
— NDTV India (@ndtvindia) January 28, 2026
देखें LIVE: https://t.co/VeTAtQYmAA pic.twitter.com/wzeG0F3FwC
अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह और नितिन नबीन
देश के गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नितिन नबीन गुरुवार को बारामती जाएंगे और अजित पवार के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
अजित पवार का प्लेन क्रैश एक हादसा, इसमें राजनीति न लाएं- शरद पवार
बारामती प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन पर शरद पवार बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से एक हादसा है. कृपया इसमें राजनीति न लाएं. उन्होंने इसमें किसी तरह की साजिश से इनकार किया.
अजित पवार के निधन से भावुक पूर्व विधायक, फफक कर रो पड़े
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद उनके कार्यकर्ताओं पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जुन्नर के पूर्व विधायक अतुल बेनके अपने आंसू नहीं रोक पाए और कैमरे के सामने ही फफक पड़े. उन्हें देख जुन्नर के अन्य कार्यकर्ता भी बेहद भावुक नजर आए.
बारामती में सुबह 9 बजे शुरू होगी अजित पवार की अंतिम यात्रा
अजित पवार का अंतिम संस्कार उनके पैतक गांव बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे होगा. सुबह 9 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी . NCP नेता किरण गुजर ने कहा कि दादा का पार्थिव शरीर देर रात तक विद्या प्रतिष्ठान के मैदान में नागरिकों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. कल सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो मुख्य मैदान तक पहुंचेगी.
बारामती से अजित पवार का था 'मिट्टी के बेटे' का रिश्ता
अजित पवार, जिन्हें प्यार से लोग 'दादा' कहते थे, न केवल एक नेता थे बल्कि बारामती के विकास के पर्याय थे. बारामती से उनका जुड़ाव महज एक चुनाव क्षेत्र का नहीं, बल्कि एक 'मिट्टी के बेटे' का था.
बारामती में अजित पवार के आवास के बाहर जुटने लगी लोगों की भीड़
अजित पवार के पैतृक गांव बारामती के काटेवाडी स्थित आवास के बाहर कार्यकर्ताओं और महिलाओं का जुटना शुरू हो गया है. काटेवाडी गांव के लोग और NCP (अजित पवार गुट) के कार्यकर्ता उनके घर के बाहर मौजूद हैं. ग्रामीण और कार्यकर्ता उनके घर और पास के खेत के पास ही जमीन पर बैठे हैं.
एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खराबी नहीं थी-विमान मालिक
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान बुधवार सुबह बारामती में लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. अजित दादा जिस विमान में सवार थे, वह VSR एविएशन द्वारा संचालित बॉम्बार्डियर लियरजेट 45 था.कंपनी के मालिक ने कहा है कि उनका विमान पूरी तरह फिट था.
पीएम मोदी ने किया शरद पवार को फोन, अजित पवार के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शरद पवार से फोन पर बात कर अजित पवार के निधन पर दुख जताया और अपनी संवेदना व्यक्त की.
बारामती पहुंचे देंवेंद्र फडणवीस, उद्धव-राज भी पहुंच रहे
अजित पवार के निधन से पूरा महाराष्ट्र गमगीन है. सीएम, डीसीएम, राज्यपाल तीनों बरामती पहुंच चुके हैं. उद्धव ठाकरे बारामती के लिए निकल चुके हैं औरर राज ठाकरे निकलने वाले हैं.
दादा अब हमारे बीच नहीं रहे, बेहद दुखद-देवेंद्र फडणवीस
अजित पवार के निधन पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि दादा अब हमारे बीच नहीं रहे. यह बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली खबर है. मैं स्तब्ध हूं. इन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मैंने अपने साहसी और विशाल हृदय वाले मित्र को खो दिया है. मैंने अपने सभी निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और बारामती जा रहा हूं.
अजित पवार के विमान हादसे की जांच चल रही है- राम मोहन नायडू
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अजित पवार के विमान हादसे की जांच कर दी गई है. उन्होंने कहा कि लैंडिंग के वक्त समस्या उत्पन्न हुई. मेरा हृदय आज बहुत भारी है, यह बात स्वीकार करना नामुमकिन है. मेरी अक्सर अजित पवार जी से मुलाकात होती थी. एक युवा मंत्री के तौर पर वे हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते थे. उनका काम करने का तरीका बहुत प्रभावी था. उनका जाना राष्ट्र के लिए एक बड़ी क्षति है. उनके जैसा नेता अब मिलना मुश्किल है.
बारामती में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया अजित पवार का शव
अजित पवार के पार्थिव शरीर को बुधवार दोपहर चार बजे से अंतिम दर्शन के लिए बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के प्रांगण में रखा गया है और कल सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
3 दिन पहले नहीं पता था क अजित पवार से आखिरी मुलाकात होगी- अशोक चव्हाण
अजित पवार के निधन पर बीजेपी सांसद अशोक चव्हाण ने दुख जताते हुए कहा कि विश्वास नहीं हो रहा है ऐसी बात हुई है. अजित पवार का जाना कोई सोच भी नहीं सकता था. अचानक उनका जाना संभव नहीं लगता. तीन दिन पहले मेरी उनसे मुलाकात हुई थी. शायद ही मुझे लगा हो कि ये आखिरी मुलाकात होगी. हम दोनों ने मिलकर कैबिनेट में काम किया है.वे अच्छे प्रशासक रहे, प्रशासन में उनकी अच्छी पकड़ रही. महाराष्ट्र में अपनी एक अलग छवि का निर्माण उन्होंने किया था.
विमान बादलों में जाते ही पहले भी डर गए थे अजित पवार
अजित पवार का विमान हादसे में निधन हो गया है. इस दौरान 17 जुलाई 2024 की घटना आज सबको याद आ रही है, जब नागपुर से गडचिरोली जाते समय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार एक साथ सफर कर रहे थे. खराब मौसम के कारण जब विमान घने बादलों के बीच फंस गया था, तब अजित दादा ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा था, "विमान बादलों में गया और डर के मारे मेरे पेट में मरोड़ उठने लगी थी."
बारामती में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा अजित पवार का पार्थिव शरीर
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के पार्थिव शरीर को बारामती के विद्या प्रतिष्ठान में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.
गुरुवार सुबह 11 बजे होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार
विमान क्रैश में मारे गए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा.
अजित दादा के निधन पर फूट-फूटकर रोईं सुप्रिया सुले
अजित पवार के निधन के बाद उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले फूट-फूटकर रो रही हैं. अजित पवार और सुप्रिया सुले के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग थी. सुप्रिया उन्हें हमेशा दादा कहकर ही पुकारती थीं.
घड़ी से हुई अजित पवार की पहचान-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, हादसे की जगह जब पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी पहुंचे, तो शवों को पहचानना मुश्किल हो रहा था. शव पूरी तरह से जल चुके थे. ऐसे में अजित पवार की पहचान उनकी कलाई पर बंधी घड़ी से की गई.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE Updates: राज ठाकरे ने भी अजित पवार प्लेन क्रैश पर किया ट्वीट
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अजित पवार के प्लेन क्रैश में मारे जाने की घटना पर ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, सियासत में स्पष्ट बोलने की कीमत चुकानी होती है. हमें पता नहीं अजित पवार को कितनी चुकानी पड़ी होगी. उन्होंने अजित पवार और अपनी राजनीति में एंट्री के समय को एक ही बताया है.
माझे मित्र आणि राज्याचे उपमुख्यमंत्री अजित पवार यांचं निधन झालं. महाराष्ट्राच्या राजकारणाने एक उमदा नेता गमावला.
— Raj Thackeray (@RajThackeray) January 28, 2026
अजित पवार यांचा आणि माझा राजकारणातला प्रवेश हा काहीसा एकाच काळातील, अर्थात आमचा परिचय हा बराच नंतरचा. पण राजकारणावर कमालीचं प्रेम या एका गुणावर अजित पवारांनी… pic.twitter.com/yIjUC255Af
अजित पवार के प्लेन क्रैश का CCTV वीडियो- धमाके के साथ आग के गोले में बदला विमान
महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार जिस प्लेन में सवार थे, उसके दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है कि विमान के लैंड करते ही तेज धमाका हुआ और वो आग के गोले में बदल गया. आग की ऊंची लपटें साफ देखी जा सकती हैं.
देखें वीडियो- अजित पवार के प्लेन क्रैश का आखिरी वीडियो
Baramati Plane Crash LIVE: फडणवीस के सारे कार्यक्रम रद्द
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और फडणवीस बारामती के लिए रवाना हुए हैं. महाराष्ट्र में सरकारी अवकाश घोषित करने के साथ तीन दिनों के शोक की घोषणा की गई है.
Ajit Pawar Plane Crash: देवेंद्र फडणवीस ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वे तथा उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दोनों ही थोड़ी देर में बारामती के लिए रवाना हो रहे हैं. राज्य में आज सरकारी अवकाश घोषित किया गया है और तीन दिनों के शोक की घोषणा की गई है.
बारामती के काटेवाड़ी में होगा अजित पवार का अंतिम संस्कार? पैतृक गांव में शुरू हुईं तैयारियां
उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अंतिम संस्कार की संभावना बारामती में उनके पैतृक गांव काटेवाडी में जताई जा रही है. उनके घर और खेत के पास तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है. प्रशासन और परिजनों की देखरेख में घर के बगल वाले खेत की जुताई और समतलीकरण या लेवलिंग का काम तेजी से किया जा रहा है.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE: क्या खराब रोशनी से हुआ हादसा
बारामती प्लेन क्रैश में ऐसा प्रतीत होता है कि शायद खराब मौसम में कम रोशनी के कारण यह हादसे की वजह हो सकता है. एविएशन कंपनी वीएसआर के एक पायलट ने एनडीटीवी से बातचीत में यह अंदेशा जताया है.

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: अजित पवार जिस प्लेन में सवार थे, उसकी तस्वीर सामने आई
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बुधवार को बारामती जिले में जिला परिषद चुनाव को देखते हुए कई जनसभाएं करने वाले थे. अजित पवार इस प्लेन का अक्सर इस्तेमाल करते थे. अजित पवार के प्लेन में कैप्टन साहिल मदान और कैप्टन यश समेत पांच लोग सवार थे. विमान का वजन करीब 10 हजार किलोग्राम था. VSR वेंचर्स प्रालि का ये विमान था.

Ajit Pawar Plane Crash LIVE: देवेंद्र फडणवीस भी बारामती जाएंगे
अजित पवार के परिवार वाले और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बारामती पहुंच रहे हैं. लेकिन खराब मौसम के कारण वहां पहुंचने में 4 से 5 घंटे लग सकते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लेन क्रैश के बाद लोगों ने तीन लोगों को उससे निकाला था. माना जा रहा है कि बुरी तरह से झुलसने के कारण इसमें सवार लोगों की मौत हो गई.

Ajit Pawar Death News LIVE Updates: अजित पवार प्लेन क्रैश की AAIB करेगी जांच, बारामती विमान हादसे में डिप्टी सीएम का निधन
बारामती विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की प्लेन क्रैश में मौत के मामले की जांच एएआईबी करेगी. एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम जल्द ही घटनास्थल का दौरा करेगी.
AAIB की टीम घटना के कारणों की तलाश करेगी.
विमान हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. AAIB पड़ताल करेगी कि क्या क्या तकनीकी खराबी की वजह से हुई है घटना या इंजन में दिक्कत थी. AAIB की टीम सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है. सूत्रों के अनुसार डीजीसीए की टीम भी घटनास्थल का दौरा करेगी.
PM Modi on Ajit Pawar Death: पीएम मोदी ने अजित पवार के निधन पर जताया दुख
प्रधानमंत्री ने अजित पवार को बताया जननायक
Shri Ajit Pawar Ji was a leader of the people, having a strong grassroots level connect. He was widely respected as a hardworking personality at the forefront of serving the people of Maharashtra. His understanding of administrative matters and passion for empowering the poor and… pic.twitter.com/mdgwwGzw4R
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2026
Ajit Pawar Death News LIVE Updates: अजित पवार के बॉडीगार्ड की भी मौ
अजित पवार के साथ उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की भी मौत हो गई है. उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.

Ajit Pawar Plane Crash LIVE Updates: एनसीपी विधायक रोने लगे
अजित पवार के निधन की खबर सुनकर NCP के विधायक बिलख बिलख कर रोने लगे. लोहा-कंधार विधानसभा सीट से एनपीसी विधायक प्रताप पाटिल चिखलीकर इस खबर को सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाए और कैमरे के सामने ही भावुक हो गए. प्रताप पाटिल चिखलीकर नांदेड जिले में एनसीपी के एकमात्र विधायक हैं.
Ajit Pawar Death News LIVE Updates: अजि्त पवार के विमान हादसे को देखने वाले ने बताया कैसे हुआ हादसा
| Crash landing in Baramati | Baramati, Maharashtra: An eyewitness at the spot says, "I saw it with my eyes. This is really painful. When the aircraft descended, it seemed it would crash, and it did crash. It then exploded. There was a massive explosion. After that, we… pic.twitter.com/fBQplnxHON
— ANI (@ANI) January 28, 2026
Ajit Pawar Death News LIVE Updates: अजित पवार विमान हादसे का टाइमलाइन
अजित पवार का विमान सुबह 8:45 बजे क्रैश हो गया. जानें NCP नेता का विमान कहां जा रहा था.
पढ़ें पूरी खबर- अजित पवार का निधन: बारामती में विमान हादसा, 8:45 बजे हुआ क्रैश, कहां से कहां जा रहे थे NCP नेता?
Ajit Pawar Death News LIVE Updates: पीएम मोदी ने ली हादसे की जानकारी
महाराष्ट्र के बारामती जिले में हुए विमान हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन के बाद पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की है. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने बारामती प्लेन क्रैश की जानकारी ली.
Ajit Pawar Delth News LIVE Updates: अजित पवार का आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने विमान हादसे में मौत से ठीक पहले सोशल मीडिया पोस्ट किया था. प्लेन एक्सीडेंट के ठीक पहले X पर स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि दी थी.
Ajit Pawar Plane Crash LIVE Updates: अजित पवार का प्लेन 8.45 बजे हादसे का शिकार
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के प्लेन को 7 बजे मुंबई से उड़ान भरना था और 7.40 पर बारामती में शेड्यूल लैंडिंग थी. करीब 8.45 बजे ये विमान हादसे का शिकार हो गया.
Ajit Pawar plane accident LIVE: अजित पवार के प्लेन क्रैश पर DGCA का बयान
अजित पवार की विमान दुर्घटना पर डीजीसीए का बयान भी आया है. विमान की संचालन कंपनी वीएसआर बताई जा रही है. ये लेयरजेट 45 है, जिसका पंजीकरण वीटी-एसएसके है. बारामती हवाई अड्डा के निकट ये घटना हुई. विमान में पायलट समेत 5 लोग सवार थे.
Ajit Pawar Plane Accident LIVE: विमान हादसे में अजित पवार के निधन की खबर
Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar, 3 others on board dead after aircraft crashes in Pune district: Official
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
Ajit Pawar Plane Accident LIVE: अजित पवार प्लेन एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए थे
जानकारी मिली है कि प्लेन एक्सीडेंट में अजित पवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अजित पवार सुबह 8 बजे मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे. विमान में अजित पवार के साथ उनके प्राइवेट बॉडीगार्ड मौजूद थे. बारामती एयरपोर्ट पर उतरते समय प्लेन का संतुलन बिगड़ गया और वह हादसे का शिकार हो गया. क्रैश लैंडिंग के बाद विमान में आग लग गई. खबरें आई हैं कि अजित पवार को गंभीर चोटें लगी हैं. उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. विमान में सवार सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं.