विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2015

मुम्बई और दिल्ली में वायु की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों में बहुत खराब होगी

मुम्बई और दिल्ली में वायु की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों में बहुत खराब होगी
वायु प्रदूषण की फ़ाईल फोटो
नई दिल्ली:

पिछले सप्ताह खाड़ी क्षेत्र में उत्पन्न धूल भरे तूफान के चलते दिल्ली और मुम्बई शहर की वायु की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों में ‘‘बहुत खराब’’ होगी। वायु की गुणवत्ता विशेष तौर पर इस मंगलवार और बुधवार को ‘‘बेहद खराब’’ होगी।

पृथ्वी-विज्ञान मंत्रालय के तहत आने वाले ‘सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च’ (एसएएफएआर) के अनुसार, ‘‘ऐसा एक बड़े धूल भरे तूफान के कारण होगा जो गत सप्ताह के शुरू में खाड़ी क्षेत्र में बना था और जो अब अरब सागर को पार कर गया है।’’

एसएएफएआर के पूर्वानुमान के अनुसार, ‘‘मुम्बई के कोलाबा क्षेत्र स्थित एसएएफएआर के नये केन्द्र से प्राप्त डेटा के अनुसार तूफान ने आज मुम्बई में पीएम 10 और पीएम 2.5 के स्तर को काफी बढ़ा दिया है। तूफान की दिशा मुम्बई, नासिक और उत्तर महाराष्ट्र के हिस्से की ओर है, आशंका है कि इससे पीएम 2.5 कणों का स्तर मंगलवार और बुधवार तक बढ़ जाएगा।’’

आईआईटीएम पुणे में एसएएफएआर के परियोजना निदेशक गुफरान बेग ने कहा, ‘‘पीएम 2.5 के स्तर में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की आशंका है जबकि पीएम10 कणों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।’’ बेग ने कहा, ‘‘इसके साथ ही एसएएफएआर मॉडल के पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में वायु की गुणवत्ता मंगलवार व बुधवार को बहुत ज़्यादा खराब होगी, इसके साथ ही पीएम 2.5 का स्तर 130.150 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक जा सकता है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई, दिल्ली, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकॉस्टिंग एंड रिसर्च, अरब सागर, Mumbai, Delhi, System Of Air Quality And Weather Forcasting And Research, Arab Sea, धूल भरा तूफान, Sand Hurricane
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com