जयंत सिन्हा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने शनिवार को कहा कि देश में हवाई यात्रियों की संख्या 10 करोड़ तक पहुंच गई है. यह रेलवे के वातानुकूलित डिब्बों के यात्रियों की संख्या से कहीं ज्यादा है. सिन्हा ने कहा कि हवाई यात्रियों की संख्या बढ़ी है और इसमें आगे और बढ़ोत्तरी होगी क्योंकि सरकार देशभर में और हवाईअड्डे स्थापित करने जा रही है. इसमें झारखंड भी शामिल है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में राज्य के देवघर में एक अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का शिलान्यास किया था.
यह भी पढ़ें: चेन्नई के हवाई क्षेत्र में टला बड़ा विमान हादसा, आमने- सामने आ गए थे दो विमान
सरकार की योजना हजारीबाग , बोकारो , धनबाद और दुमका में भी हवाई संपर्क बेहतर करने की है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही घरेलू विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा दर्ज कर किया गया था. उस दौरान सरकार ने कहा था कि घरेलू विमान में यात्रियों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि उन्होंने कई छोटे शहरों को भी विमान सेवा से जोड़ दिया है.(इनपुट भाषा से)
यह भी पढ़ें: चेन्नई के हवाई क्षेत्र में टला बड़ा विमान हादसा, आमने- सामने आ गए थे दो विमान
सरकार की योजना हजारीबाग , बोकारो , धनबाद और दुमका में भी हवाई संपर्क बेहतर करने की है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही घरेलू विमानों से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में भी इजाफा दर्ज कर किया गया था. उस दौरान सरकार ने कहा था कि घरेलू विमान में यात्रियों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि उन्होंने कई छोटे शहरों को भी विमान सेवा से जोड़ दिया है.(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं