एयर इंडिया नार्थ पोल से उड़ान भरने वाली पहली एयरलाइन बन गई है. आज स्वतंत्रता दिवस पर एयर इंडिया की फ्लाइट AI 173 ने दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को तक उड़ान भरी. इस पहली ऐतिहासिक उड़ान में अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी थे. एयर इंडिया ने एक नए मार्ग, ध्रुवीय क्षेत्र के ऊपर से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और सैन फ्रांसिस्को के बीच उड़ान सेवा शुरू की है. इस नए मार्ग से समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी.
दिल्ली से सैनफ्रांसिस्को के नए यात्रा मार्ग की पहली उड़ान में अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी थे. विवेक ओबेराय ने विमान के अंदर से वीडियो बनाकर इस गौरवशाली यात्रा का वर्णन किया. विवेक ने मोबाइल कैमरे से नार्थ पोल पर जमी बर्फ भी दिखाई.
एयर इंडिया द्वारा नए मार्ग से परिचालन शुरू करने से उड़ान के समय में करीब डेढ़ घंटे की कमी आएगी और इससे 2,000 से 7,000 किलोग्राम प्रति उड़ान के रेंज में ईंधन की बचत होगी. उड़ान का समय अब साढ़े चौदह के बजाय 13 घंटे हो जाएगा. यह सेवा 15 अगस्त को शुरू कर दी गई.
विवेक ओबेराय ने वीडियो में दिखाई नार्थ पोल में जमी बर्फ.
#FlyAI : CMD Air India Shri Ashwani Lohani flagging off AI 173 the first commercial flight from Delhi to San- Francisco charting the North Polar route. Congratulations to our Pilots and Cabin Crew for being part of this landmark initiative. pic.twitter.com/FNZe3pkNrx
— Air India (@airindiain) August 14, 2019
एयर इंडिया की यह उड़ान सेवा नई दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को के लिए प्रतिदिन है. अटलांटिक एवं प्रशांत मार्गों के ऊपर से भारत और उत्तर अमेरिका के बीच एयरलाइन की उड़ान सेवाएं चलती हैं.
इसके साथ ही एयर इंडिया दुनिया की पहली ऐसी एयरलाइन बन गई जो प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर और ध्रुवीय क्षेत्र के ऊपर से गुजर रही है.
VIDEO : पाकिस्तान का एयर स्पेस खुलने से किसको फायदा, किसको नुकसान
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं