विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2018

VIDEO: फ्लाइट में शराब नहीं दी तो महिला यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ की गाली गलौच, मुंह पर थूका भी

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विदेशी महिला ने चालक दल के एक सदस्य के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की, जिसके बाद एयरलाइन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है.

VIDEO: फ्लाइट में शराब नहीं दी तो महिला यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ की गाली गलौच, मुंह पर थूका भी
लंदन के 'हीथ्रो हवाईअड्डे' पर उतरते ही महिला को हिरासत में ले लिया गया.
मुंबई: एयर इंडिया के विमान में 'बिजनेस क्लास' में यात्रा कर रही एक महिला द्वारा चालक दल के सदस्य से बदसलूकी का मामला सामने आया है. हुआ कुछ यूं कि विमान में सफर कर रही महिला ने चालक दल के सदस्य से और शराब मांगी थी. लेकिन महिला को और ज्यादा शराब देने से मना कर दिया गया. क्रू मेंबर्स को लगा कि महिला ने ज्यादा शराब का सेवन कर लिया है. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने इसके बारे में पायलट को बताया, जिसके बाद महिला को और शराब देने से मना किया गया. महिला को जैसे ही और शराब देने से मना किया गया, उसने बवाल शुरू कर दिया और चालक दल के सदस्य के साथ गाली गलौच करना शुरू कर दिया. 

दिल्‍ली: IGI एयरपोर्ट पर कंधार जाने वाले विमान के पायलट ने गलती से दबा दिया हाईजैक बटन, मचा हड़कंप

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि विदेशी महिला ने चालक दल के एक सदस्य के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की, जिसके बाद एयरलाइन ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. घटना 10 नवंबर को एयर इंडिया के विमान एआई-131 में हुई, जो मुंबई से लंदन जा रहा था. चालक दल के एक अन्य सदस्य ने घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो में महिला कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल करती नजर आ रही है. अधिकारी ने बताया कि महिला यात्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई और लंदन के 'हीथ्रो हवाईअड्डे' पर उतरते ही उसे हिरासत में ले लिया गया.


आयरलैंड की रहने वाली इस महिला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. महिला यात्री चालक दल के सदस्य को धमकी देते हुए दिख रही है, जिसमें वह कहती है कि 'मैं एक इंटरनेशनल वकील हूं'. लेकिन चालक दल का सदस्य उस दौरान शांत रहा. इसके बाद महिला यात्री ने चालक दल के सदस्य के ऊपर थूक भी दिया. 

बेंगलुरु जा रहे इंडिगो के विमान में फ्लाइट अटेंडेंट से यह शख्स कर रहा था छेड़छाड़, तभी...

(इनपुट: भाषा)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com