नई दिल्ली:
एक मलेशियाई विमान को मार गिराए जाने की खबरों के मद्देनजर डीजीसीए द्वारा एक निर्देश जारी किए जाने को लेकर एयर इंडिया और जेट एयरवेज युद्ध प्रभावित पूर्वी यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से नहीं गुजरेंगे। इस विमान में सवार सभी 298 लोगों की मौत हो गई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उड्डयन विनियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशक एयर इंडिया और जेट एयरवेज को निर्देश दिया है कि वे यूरोप और उत्तर अमेरिका के लिए जाने के दौरान यूक्रेन के हवाई क्षेत्र से गुजरने से बचें।
एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया यूक्रेन जैसे संघर्ष क्षेत्र के हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से बचने के लिए किसी अंतरराष्ट्रीय हिदायत का पालन करेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं