
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फरार चल रहे हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा ने आत्महत्या करने वाली पीड़िता गीतिका शर्मा को अपने एमडीएलआर समूह का निदेशक नियुक्त करते हुए शर्त रखी थी कि वह रोज शाम उन्हें रिपोर्ट करेंगी।
यह बात स्थानीय न्यायालय को बताई गई।
अतिरिक्त लोक अभियोजक राजीव मोहन ने अदालत में यह बात कहते हुए आरोप लगाया कि गीतिका शर्मा आत्महत्या मामले में महत्वपूर्ण सबूतों को मिटाने की कोशिश की जा रही है। कांडा इस मामले का मुख्य आरोपी है। कांडा लगातार छठे दिन गिरफ्तारी से बचा रहा।
इस बीच अदालत ने आत्महत्या के मामले में कांडा के मुख्य सहयोगी अरुणा चढ्ढा की पुलिस हिरासत को और तीन दिन के लिए बढ़ा दिया।
मोहन ने कहा, ‘हमें सूचना मिली है कि जिस दिन से कांडा फरार हैं कंपनी (एमडीएलआर) के रिकार्डों को नष्ट करने की कोशिश की जा रही है, इसलिए हमें जितनी जल्दी संभव हो अरुणा की मदद से उन्हें पाना होगा।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं