विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2015

जुट जाएं तैयारी में, AIPMT की परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा होगी

जुट जाएं तैयारी में, AIPMT की परीक्षा 25 जुलाई को दोबारा होगी
नई दिल्ली: ऑल इंडिया प्री-मेडिकल टेस्ट यानी AIPMT की परीक्षा 25 जुलाई को होगी। CBSE ने मंगलवार को एक प्रेस नोट जारी करके ये जानकारी दी। गौरतलब है कि AIPMT में फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद ये मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया और कोर्ट ने कहा था कि इसकी दोबारा परीक्षा कराई जाए। अब तारीख की घोषणा कर दी गई है।

CBSE ने कहा कि इस परीक्षा में शामिल होने के लिए दोबारा फॉर्म नहीं भरे जाएंगे। जिस उम्मीदवार ने 1 दिसंबर 2014 से 31 जनवरी 2015 तक आवेदन किया था, उनको परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। साथ ही CBSE ने स्पष्ट किया है कि आवेदन के वक्त उम्मीदवार ने जिस ईमेल और मोबाइल का जिक्र किया है वो देख लें कि ये ठीक से काम कर रहे हों।

ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को AIPMT की वेबसाइट www.aipmt.nic.in. पर नजर रखनी होगी। CBSE को 17 अगस्त तक इस परीक्षा के परिणाम घोषित करने हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑल इंडिया प्री-मेडिकल, सुप्रीम कोर्ट, सीबीएसई, परिमल कुमार, Parimal Kumar, AIPMT, CBSE, Supreme Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com