
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जम्मू कश्मीर के श्रीनगर का दौरा करने वाले हैं. नई दिल्ली स्थित अपने आवास से निकलते हुए उनकी तस्वीरें सामने आई हैं. इससे पहले रविवार को एआईएमआईएम नेता ने सीमा पार आतंकवाद से पाकिस्तान के लगातार इनकार की कड़ी निंदा की थी और कहा था कि बातचीत का समय बीत चुका है और अब दृढ़ प्रतिक्रिया जरूरी है.
उन्होंने कहा, "पाकिस्तान कभी स्वीकार नहीं करेगा कि उनकी धरती से आतंकवादी भारत में घुसपैठ कर रहे हैं और निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं. पाकिस्तान को समझाने का समय अब समाप्त हो गया है. अब जवाब देने का समय है. मैं यह पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं."
ओवैसी ने बार-बार हो रहे आतंकवादी हमलों पर चिंता व्यक्त की, विशेष रूप से जम्मू और कश्मीर में, जहां सैनिकों और नागरिकों दोनों को निशाना बनाया गया है. "हर दो से छह महीने में हम सेना, सीआरपीएफ के जवानों या निर्दोष कश्मीरियों को खो देते हैं. यह चक्र जारी नहीं रह सकता."
केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया के लिए अपनी पार्टी के समर्थन की घोषणा करते हुए एआईएमआईएम नेता ने कहा, "एआईएमआईएम पार्टी भारत सरकार द्वारा लिए गए सभी फैसलों का समर्थन करती है. ये देश का मसला है, सियासी मसला नहीं है. मैं पार्टियों से इस मामले का राजनीतिकरण न करने की अपील करता हूं."
इसके साथ ही ओवैसी ने पाकिस्तान को एक विफल देश भी बताया और भारत सरकार से आतंकवाद के ख़िलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री पाकिस्तानी आतंकवादियों और पाकिस्तान के असफल राज्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे ताकि वह भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी को भी भेजने से पहले सौ बार सोचे."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं