अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) ने पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाते हुए यहां शनिवार को अपनी वेबसाइट पर एक डैशबोर्ड की शुरुआत की ताकि इमरजेंसी बिस्तर और इलाज कराने के प्रतीक्षारत मरीजों का रियल टाइम डाटा उपलब्ध कराया जा सके. एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास (AIIMS Director M Srinivas) ने ‘एम्स मुख्य अस्पताल कैजुअल्टी डैशबोर्ड' की शुरुआत की.
श्रीनिवास ने सरकारी अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक की जहां उन्होंने सभी अस्पतालों में उपलब्ध इमरजेंसी बिस्तरों की उपलब्धता के रियल टाइम डाटा, बिस्तर की स्थिति से जुड़े एकीकृत डैशबोर्ड और दोतरफा रेफरल प्राणली बनाने पर जोर दिया.
डॉ. श्रीनिवास ने सुझाव दिया कि दोतरफा रेफरल प्रणाली बनाई जाये जिसके तहत कम विशेषज्ञता वाले अस्पताल अपने गंभीर मरीजों को उच्च केंद्रों में भेज सकें, जबकि उच्च केंद्र अपने स्थिर इमरजेंसी मरीजों को सामान्य विशेषज्ञता वाले अस्पतालों में भेज सकेंगे.
इस बैठक में सफदरजंग, आरएमएल और एनएनजेपी समेत अन्य अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों और निदेशकों ने भाग लिया.
ये भी पढ़ें:
* दिल्ली की हवा अति 'गंभीर' श्रेणी में पहुंची, ऐहतियातन निर्माण गतिविधियों पर लगाई गई रोक
* "26/11 हमले के मुख्य साजिशकर्ता अब भी सुरक्षित, नहीं दी गई सजा" : विदेश मंत्री जयशंकर
* आजादी के बाद पहली बार शारदा यात्रा मंदिर में जले दीए, टीटवाल में मंदिर का हो रहा है पुनर्निर्माण
दिल्ली में प्रदूषण और कूड़े को लेकर AAP-BJP में सियासी टकराव बढ़ा
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं