प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ फेरा के कथित उल्लंघन के मामले की सुनवायी पर अंतरिम रोक हटाने के एक सप्ताह बाद यहां की एक अदालत ने आज उनके खिलाफ आरोप तय किये. 24 जुलाई को उच्च न्यायालय ने आर्थिक अपराध अदालत द्वारा 19 अप्रैल को तय किये गए आरोपों को दरकिनार कर दिया था. उच्च न्यायालय ने तब निचली अदालत को निर्देश दिया था कि वह आरोपी को अपनी आपत्ति सामने रखने के लिए पर्याप्त समय देने के बाद प्रक्रिया फिर से करे और सुनवायी तीन महीने में पूरी करे. मामला जब आज अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट (आर्थिक अपराध) एस मलारमती के समक्ष आया तो उन्होंने फिर से आरोप तय किये और आरोपी को अपनी दलीलें रखने का मौका दिया. दिनाकरण ने आरोपों से इनकार किया और अदालत से अनुरोध किया कि वह उन्हें अभियोजन के गवाहों से जिरह करने की अनुमति दे. दलीले दर्ज करने के बाद न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवायी तीन अगस्त तय की.
Video : AIADMK में बिखराव
इनपुट : भाषा
Video : AIADMK में बिखराव
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं