विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2016

अगस्ता डील को लेकर सवालों में घिरे अहमद पटेल बोले- मेरे खिलाफ कुछ मिले तो फांसी पर चढ़ा दें

अगस्ता डील को लेकर सवालों में घिरे अहमद पटेल बोले- मेरे खिलाफ कुछ मिले तो फांसी पर चढ़ा दें
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार हैं अहमद पटेल
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बुधवार को अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में संलिप्तता के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आरोपों से इनकार किया और कहा कि अगर उनके खिलाफ कुछ भी गलत पाया जाता है, तो उन्हें फांसी पर लटका दिया जाए।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार पटेल ने कहा, 'ये आरोप निराधार हैं। वे किस आधार पर मेरा नाम ले रहे हैं? मेरा लिखा कुछ नहीं है। मैंने कुछ नहीं लिखा। यह दुर्भावनापूर्ण है।' उन्होंने कहा, 'अगर सरकार आरोप लगा रही है तो उसे जांच भी करनी चाहिए। अगर मेरे खिलाफ कुछ भी गलत पाया जाता है, तो उन्हें मुझे फांसी पर लटका देना चाहिए।' कांग्रेस के एक अन्य नेता ऑस्कर फर्नांडीस ने कहा, 'यदि सरकार के पास कोई सूचना है, तो उसे सामने लाए और सदन में बयान दे।'

इस वीवीआईआई हेलीकॉप्टर सौदे में इटली की एक अदालत का फैसला आने के बाद देश की राजनीति में भूचाल आ गया है। रिपोर्ट के मुताबिक 53 करोड़ डॉलर का ठेका पाने के लिए कंपनी ने भारतीय अधिकारियों को 120-125 करोड़ रुपये तक की रिश्वत दी थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर स्कैम, अगस्तावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर, अहमद पटेल, अगस्ता डील, सोनिया गांधी, बीजेपी, AgustaWestland, Augusta Deal, Agusta Helicopters, Ahmed Patel, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com