विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

अयोध्या : सूर्यवंशी ठाकुरों ने अब 500 साल बाद पहनी पगड़ी, राम मंदिर के लिए खाई थी कसम

सूर्यवंशी ठाकुरों ने कहा कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हम भगवान राम के वंशज हैं. पगड़ी हमारे लिए गर्व की बात है. हम 22 जनवरी को जब भगवान राम अपने घर में विराजेंगे तो दिन में होली और रात में दिवाली मनाकर खुशियां मनाएंगे.

नई दिल्ली:

सैकड़ों सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन और भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसको लेकर देश और दुनियाभर के हिंदुओं में खुशी का माहौल है. अयोध्या से सटे सराय रासी गांव में तो 500 साल पुराना एक प्रण पूरा हुआ है. गांव के इन लोगों ने 500 साल बाद सिर पर पगड़ी पहनी है.

दरअसल यहां के सूर्यवंशी ठाकुरों का कहना है कि उनके पूर्वज ठाकुर गजराज सिंह ने ये कसम खायी थी कि जब तक भगवान राम अपने मंदिर में फिर से विराजमान नहीं हो जाते, वो सिर पर पगड़ी नहीं पहनेंगे और विवाह के लिए जो मंडप बनाए जाते हैं, उस पर छत नहीं बनवाएंगे.

अब राम मंदिर निर्माण के बाद यहां के 115 गांव के सूर्यवंशी ठाकुरों ने पगड़ी पहनी है. इन गांवों के लोगों ने 500 साल तक सिर पर पगड़ी नहीं पहनी और मंडप की छत नहीं बनाई.

गांव के लोगों ने कहा कि जब बाबर के शासनकाल के दौरान राम मंदिर को तोड़ा गया, तब हमारे पूर्व ठाकुर गजराज सिंह लगभग 90 हजार लोगों को लेकर आंदोलन के लिए निकले और ये कसम खाई कि जब तक भगवान राम फिर से मंदिर में विराजमान नहीं होंगे, तब तक सिर पर पगड़ी, पैर में जूता, सिर पर छाता और मंडप की छत नहीं बनाएंगे, और आज ये शुभ मौका आया है कि रामलला मंदिर में विराजमान हो रहे हैं और हम फिर से सिर पर पगड़ी धारण कर रहे हैं.

लोगों ने बताया कि अयोध्या के आसपास के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान से भी हमारे संप्रदाय के लोग आना चाहते हैं और पगड़ी, जूता और छाता भेंट करना चाहते हैं. हमने 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य को समर्पित करने के बाद पगड़ी पहनी है. 

उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हम भगवान राम के वंशज हैं. पगड़ी हमारे लिए गर्व की बात है. हम 22 जनवरी को जब भगवान राम अपने घर में विराजेंगे तो दिन में होली और रात में दिवाली मनाकर खुशियां मनाएंगे.

Latest and Breaking News on NDTV

गर्भगृह में विराजमान रामलला
अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की प्रतिमा की पूरी झलक भी सामने आयी है. बरसों के इंतजार के बाद रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं. इसी मूर्ति को गर्भ गृह में रखा गया है. राम मंदिर में भगवान के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 16 जनवरी से ही अनुष्ठान शुरू हो गए हैं. 17 जनवरी को गर्भगृह में रामलला की 200 किलो वजन की नई मूर्ति स्थापित की गई है.

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस मौके पर मुख्य यजमान के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत लगभग 6000 आमंत्रित साधु-संत और मेहमान शामिल होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com