कोलकाता:
आतंकवादियों हमले में शहीद हुए जवान अद्वैत नंदी के परिवार पर दुख दोहरी मार पड़ी है। सोमवार को श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में 29 वर्षीय जवान अद्वैत की पत्नी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुद को आग लगा ली।
20 वर्षीय पीयू का विवाह अद्वैत से लगभग डेढ़ साल पहले हुआ था। पति की मौत की खबर मिलने के कुछ घंटों बाद ही उसने पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में स्थित अपने घर में खुद को आग लगा ली।
परिवार को जानने वाले शिभराम मन्ना ने बताया कि वह सुबह से ही उस पर नजर रख रहे थे। रात में वह बाथरूम गई और स्वयं को आग लगा ली। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वह 90 प्रतिशत जल चुकी था। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
अब अद्वैत के घर में उसकी बुजुर्ग दादी और पिता ही हैं। उसका छोटा भाई असीम भी सेना में है।
20 वर्षीय पीयू का विवाह अद्वैत से लगभग डेढ़ साल पहले हुआ था। पति की मौत की खबर मिलने के कुछ घंटों बाद ही उसने पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में स्थित अपने घर में खुद को आग लगा ली।
परिवार को जानने वाले शिभराम मन्ना ने बताया कि वह सुबह से ही उस पर नजर रख रहे थे। रात में वह बाथरूम गई और स्वयं को आग लगा ली। जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो वह 90 प्रतिशत जल चुकी था। अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया।
अब अद्वैत के घर में उसकी बुजुर्ग दादी और पिता ही हैं। उसका छोटा भाई असीम भी सेना में है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अद्वैत नंदी, श्रीनगर में आतंकी हमला, पत्नी ने खुद को जलाया, शहीद की पत्नी ने की खुदकुशी, Adwaita Nandi, Army, कोलकाता, Kolkata Police, Srinagar, Srinagar Militant Attack