विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के आरोप के बाद कांग्रेस की ओर से 'फैक्ट-चेक' वीडियो आया सामने

स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने कहा, "भाजपा झूठ फैलाने में विश्वास करती है. अगर स्मृति ईरानी को चीजों को अधिक स्पष्टता से देखने में मदद करने के लिए एक नए चश्मे की जरूरत है, तो हम उन्हें वह दे सकते हैं."

राहुल गांधी पर स्मृति ईरानी के आरोप के बाद कांग्रेस की ओर से 'फैक्ट-चेक' वीडियो आया सामने
स्मृति ईरानी का यह दावा कि राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को सम्मान नहीं दिया, झूठा है.
नई दिल्ली:

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर पिछले हफ्ते कन्याकुमारी से अपनी पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने के दौरान स्वामी विवेकानंद की अनदेखी करने का आरोप लगाया. इसके बाद कांग्रेस ने कन्याकुमारी में राहुल गांधी की विवेकानंद की मूर्ति के सामने श्रद्धांजलि अर्पित करते वीडियो जारी किया और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री पर झूठ बोलने को लेकर चुटकी ली. कई कांग्रेसी नेताओं ने स्मृति ईरानी के बयान के साथ विवेकानंद की मूर्ति के सामने श्रद्धांजलि अर्पित करते राहुल गांधी का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा किया.

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने ट्वीट किया, "क्या मूर्खतापूर्ण बात है. भगवान मूर्ख आत्माओं को शांति दें."

वहीं स्मृति ईरानी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस नेता और राज्यसभा के सदस्य जयराम रमेश ने कहा, "भाजपा झूठ फैलाने में विश्वास करती है. अगर स्मृति ईरानी को चीजों को अधिक स्पष्टता से देखने में मदद करने के लिए एक नए चश्मे की जरूरत है, तो हम उन्हें वह दे सकते हैं."

वीडियो में ईरानी कहती हैं, "आज मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं, अगर आप भारत को एकजुट करने के लिए कन्याकुमारी से 'यात्रा' शुरू कर रहे हैं, तो कम से कम इतना बेशर्म मत बनो कि स्वामी विवेकानंद को नजरअंदाज कर दिया. लेकिन यह ऐसा लगता है कि विवेकानंद का सम्मान करना राहुल गांधी को स्वीकार्य नहीं है."

उनके बयान के ठीक बगल में चल रहे वीडियो क्लिप में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को विवेकानंद की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर खड़े होकर सम्मान के प्रतीक के रूप में उसकी परिक्रमा करते हुए दिखाया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com