विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2013

राह पर लौटा मंगलयान, दूर हुई तकनीकी गड़बड़ी

मंगलयान की तस्वीर

श्रीहरिकोटा:

भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट यानी मंगल मिशन एक बार फिर ट्रैक पर लौट आया है। 5 नवंबर को श्रीहरिकोटा से लॉन्च होने के बाद रविवार को मंगलयान के ऑर्बिट में तकनीकी गड़बड़ी आ गई थी, हालांकि इसरो ने कहा है कि सारी तकनीकी गड़बड़ियों को दूर कर लिया गया है।

एनडीटीवी इंडिया से बात करते हुए इसरो के चीफ के राधाकृष्णन ने कहा कि मंगलयान बिल्कुल उसी तरह काम कर रहा है, जिस तरह उसे डिजाइन किया गया।

दरअसल, रविवार रात 2 बजकर 6 मिनट पर मंगलयान को ऊंचे ऑर्बिट में पहुंचाने की प्रक्रिया में 25 फीसदी की कमी रह गई थी।
दरअसल, मंगलयान को उस ऑर्बिट में पहुंचाना था, जहां धरती से उसकी अधिकतम दूरी एक लाख किलोमीटर तक हो जाती है, लेकिन प्रक्रिया के दौरान अचानक यान की मोटर के सेफ मोड में जाने से अड़चन आ गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इसरो, मंगलयान, मंगल अंतरिक्ष यान, ISRO, Mangalyaan, Mars Mission, Mars