विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2015

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 7 वजहों से खूब बटोरी सुर्खियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन 7 वजहों से खूब बटोरी सुर्खियां
पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और वे भारत के प्रथम प्रधानमंत्री हैं जिनका जन्म आजाद भारत में हुआ है। उनका जन्म 17 सितम्बर 1950 को गुजरात के छोटे से शहर में हुआ। प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद उन्होंने ऐसे कई काम किए, जिससे वो सुर्खियों में रहे। आइए, जानते हैं  7 महत्वपूर्ण बातें, जिससे पीएम मोदी सुर्खियों में बने रहे।

1. वर्ष 2015 के गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रमुख अतिथि के रूप में भारत दौरे पर आए जो भारत-अमेरिका संबंधों के इतिहास में पहली बार हुआ है।

2. पीएम नरेन्द्र मोदी ने अरब देशों के साथ मजबूत संबंधों को काफी महत्व दिया है। अगस्त 2015 में संयुक्त अरब अमीरात की उनकी यात्रा 34 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा थी।

3. जापान की उनकी यात्रा से भारत-जापान संबंधों में एक नए युग की शुरुआत हुई। वे मंगोलिया की यात्रा करने वाले प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री हैं और चीन व दक्षिण कोरिया की उनकी यात्राएं भारत में निवेश लाने की दृष्टि से कामयाब रही हैं। फ्रांस और जर्मनी की अपनी यात्रा के दौरान वे यूरोप के साथ निरंतर जुड़े रहे।

4. पीएम नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे प्रथम प्रधानमंत्री बने जिन्होंने 17 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद नेपाल, 28 वर्ष बाद ऑस्ट्रेलिया, 31 वर्ष बाद फिजी और 34 वर्ष बाद सेशेल्स की द्विपक्षीय यात्रा की।

5. किसी भी एक दिन को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मनाए जाने के पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान को संयुक्त राष्ट्र में जबर्दस्त समर्थन प्राप्त हुआ। पहली बार विश्व भर के 177 देशों ने एकजुट होकर 21 जून को “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के रूप में मनाए जाने का संकल्प संयुक्त राष्ट्र में पारित किया।

6. वह देश के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने जनता से जुड़ने के लिए रेडियो का भरपूर इस्तेमाल आरंभ किया और 'मन की बात' जैसे कार्यक्रम से वो सीधे जनता से वो बात करते हैं।  

7. जमीनी स्तर पर लोगों के साथ गहरा निजी संपर्क होने के साथ-साथ वे ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। वेबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचने और उनके जीवन में बदलाव लाने के लिए वे हमेशा कार्यरत हैं। वे सोशल मीडिया, जैसे – फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस, इन्स्टाग्राम, साउंड क्लाउड, लिंक्डइन, वीबो तथा अन्य प्लेटफार्म पर भी काफी सक्रिय हैं।

ये भी पढ़ें...

सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी ही नहीं, और भी नेता हैं जो सीएम से पीएम बने

जन्मदिवस विशेष : पीएम मोदी की वह बातें जिनके लिए होती है सबसे ज्यादा चर्चा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री, मोदी, 7 वजह, बटोरी सुर्खियां, Prime Minister, PM Modi, Drew Attention, 7 Reasons
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com