देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है. इस दौरान ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं जो दिल को दहला दे रहे हैं. इस बीच ऐसी ही एक खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश में एक 60 साल के प्रवासी कामगार की भूख से मौत हो गई. यह शख्स ने तीन दिन पहले महाराष्ट्र से अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ यात्रा शुरू की थी. परिवार के सदस्यों के मुताबिक आखिरी बार इन्होंने शुक्रवार को यात्रा शुरू करने से पहले कुछ खाया था.
48 hrs ago ,Vinod ,a migrant worker from UP's Hardoi ,boarded a truck in Maharashtra .This morning , he and relatives got off in Kannauj and started walking home . A km on , he simply collapsed and died .Govt says prima facie it seems they had not eaten proper food in 48 hrs.... pic.twitter.com/LUss9lHjg1
— Alok Pandey (@alok_pandey) May 17, 2020
विक्रम ने महाराष्ट्र से अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ एक ट्रक पर शुक्रवार को अपनी यात्रा शुरू की थी. वे लोग राजधानी लखनऊ से लगभग 120 किलोमीटर दूर, यूपी के कन्नौज जिले में आज सुबह लगभग 3 बजे ट्रक से उतर गए. जब वे हरदोई जिले में अपने गृहनगर की ओर पैदल चलने लगे इस दौरान विक्रम सड़क पर गिर गया. इस दौरान इन लोगों ने एक किलोमीटर से भी कम की यात्रा की थी.
बता दें कि 60 वर्षीय विक्रम भी उन लाखों प्रवासियों में से एक था, जो मार्च में शुरू हुए लॉकडाउन के कारण बंद हुए परिवहन सेवाओं के बाद से फंसा हुआ था. इस दौरान हजारों की संख्या में मजदूरों को अपने परिवारों के साथ पैदल ही यात्रा करते हुए देखा गया है.
मालूम हो कि सड़क दुर्घटनाओं में शुक्रवार से कम से कम 31 प्रवासियों की मौत हो गई है, जब वे अपने गांवों में लौटने की कोशिश कर रहे थे. इनमें से 26 की शनिवार को मौत हो गई, जब दो ट्रक यूपी के औरिया जिले में टकरा गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं