तमिलनाडु की फिल्म अभिनेत्री और नेता खुशबू बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं। उन्होंने कुछ महीने पहले द्रमुक से इस्तीफा दिया था।
खुशबू (44) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके दस जनपथ स्थित आवास पर मुलाकात की और सोनिया की उपस्थिति में वह पार्टी में शामिल हुईं।
उन्होंने जून में एम करूणानिधि की द्रमुक छोड़ते हुए कहा था कि उनकी मेहनत को पार्टी में तवज्जो नहीं मिल रही। वह मई 2010 में द्रमुक में उस समय शामिल हुई थी जब यह पार्टी तमिलनाडु में सत्तारूढ़ थी।
दक्षिण भारतीय सिनेमा की सबसे अच्छे कलाकारों में से एक मानी जाने वाली खुशबू ने सौ से अधिक फिल्मों में काम किया है और वह रजनीकांत, कमल हासन, मामोथी और मोहनलाल जैसे सुपरस्टारों के साथ भी काम कर चुकी हैं।
वर्ष 2010 में, उच्चतम न्यायालय ने खुशबू के खिलाफ उनकी 2005 में एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में शादी से पूर्व यौन संबंधों पर टिप्पणियों को लेकर दर्ज 22 मामलों को खारिज किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं