केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
बीजेपी पर हमला तेज करते हुए आम आदमी पार्टी ने ललित मोदी से जुड़े विवाद और दूसरे कांडों पर चुप्पी साधे रखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और दागी मंत्रियों एवं नेताओं को बर्खास्त ना करने पर राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करने की धमकी दी।
आप ने कहा कि केंद्र ने ललित मोदी विवाद को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, फर्जी डिग्री विवाद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को बर्खास्त नहीं किया तो वह राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, 'प्रधानमंत्री ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन इन मुद्दों पर क्यों चुप हैं। आज बीजेपी के चार वरिष्ठ नेता सवालों के घेरे में है। सुषमा स्वराज एक समय प्रधानमंत्री पद की संभावित उम्मीदवार थीं, स्मृति ईरानी मोदी मंत्रिमंडल में वरिष्ठता के लिहाज से चौथे क्रम पर आती हैं, वसुंधरा राजे ने पिछले चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया था, जबकि पंकजा मुंडे मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) पद की दौड़ में थीं।'
उन्होंने कहा, 'जिस तरह सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को रिमोट से संचालित किया था उसी तरह झंडेवालान (दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय) और नागपुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय) प्रधानमंत्री मोदी को रिमोट से संचालित कर रहे हैं।'
आप की दिल्ली इकाई के समन्वयक दिलीप पांडे ने कहा कि बीजेपी ने अगर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी का बदला लेने की कोशिश करते हुए आप ने 'फर्जी डिग्री' को लेकर स्मृति ईरानी पर हमला किया।
आशुतोष ने कहा, 'ईरानी का मामला स्पष्ट है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (बिल क्लिंटन) को मोनिका लेविंस्की मामले में झूठा बयान देने की वजह से जाना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने शपथ लेने के बाद झूठ बोला था। दिल्ली पुलिस ने तोमर मामले में जैसी तेजी दिखाई थी, वह अब क्यों नहीं दिखा रही।'
उन्होंने कहा, 'राजे के मामले में उन्होंने एक भगोड़े की मदद की जो राजनीतिक शरण लेने की कोशिश कर रहा था। यह खुद में देशद्रोह का मामला है।'
आप ने कहा कि केंद्र ने ललित मोदी विवाद को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, फर्जी डिग्री विवाद में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी और भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रही महाराष्ट्र की मंत्री पंकजा मुंडे को बर्खास्त नहीं किया तो वह राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगा।
पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने कहा, 'प्रधानमंत्री ट्वीट करते रहते हैं, लेकिन इन मुद्दों पर क्यों चुप हैं। आज बीजेपी के चार वरिष्ठ नेता सवालों के घेरे में है। सुषमा स्वराज एक समय प्रधानमंत्री पद की संभावित उम्मीदवार थीं, स्मृति ईरानी मोदी मंत्रिमंडल में वरिष्ठता के लिहाज से चौथे क्रम पर आती हैं, वसुंधरा राजे ने पिछले चुनाव में तीन-चौथाई बहुमत हासिल किया था, जबकि पंकजा मुंडे मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) पद की दौड़ में थीं।'
उन्होंने कहा, 'जिस तरह सोनिया गांधी ने मनमोहन सिंह को रिमोट से संचालित किया था उसी तरह झंडेवालान (दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यालय) और नागपुर (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय) प्रधानमंत्री मोदी को रिमोट से संचालित कर रहे हैं।'
आप की दिल्ली इकाई के समन्वयक दिलीप पांडे ने कहा कि बीजेपी ने अगर इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो पार्टी राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी। फर्जी डिग्री मामले में दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी का बदला लेने की कोशिश करते हुए आप ने 'फर्जी डिग्री' को लेकर स्मृति ईरानी पर हमला किया।
आशुतोष ने कहा, 'ईरानी का मामला स्पष्ट है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (बिल क्लिंटन) को मोनिका लेविंस्की मामले में झूठा बयान देने की वजह से जाना पड़ा था, क्योंकि उन्होंने शपथ लेने के बाद झूठ बोला था। दिल्ली पुलिस ने तोमर मामले में जैसी तेजी दिखाई थी, वह अब क्यों नहीं दिखा रही।'
उन्होंने कहा, 'राजे के मामले में उन्होंने एक भगोड़े की मदद की जो राजनीतिक शरण लेने की कोशिश कर रहा था। यह खुद में देशद्रोह का मामला है।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आम आदमी पार्टी, आप, आशुतोष, स्मृति ईरानी डिग्री मामला, नरेंद्र तोमर, फर्जी डिग्री विवाद, ललित मोदी, वसुंधरा राजे, AAP, Ashutosh, Smriti Irani, Jitender Singh Tomar, Vasundhara Raje, Lalit Modi, Fake Degree