विज्ञापन
This Article is From May 22, 2015

भोपाल में युवती पर तेजाब फेंका, आरोपी ने खुदकुशी की

भोपाल में युवती पर तेजाब फेंका, आरोपी ने खुदकुशी की
तेजाब हमले की शिकार युवती
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक सिरफिरे अधेड़ व्यक्ति ने एकतरफा प्यार में महिला जिम ट्रेनर पर तेजाब फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। युवती की हालत गंभीर है। घटना के बाद आरोपी ने खुद को चाकू घोंपकर जान दे दी।

पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे युवती स्कूटी से जा रही थी, तभी उसे संजय पाटील (45) नामक व्यक्ति ने रोका और उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पाटील ने युवती पर तेजाब फेंक दिया। युवती इस हमले में बुरी तरह झुलस गई और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सक्सेना ने आगे बताया कि युवती पर तेजाब फेंकने के बाद आरोपी ने खुद पर चाकू से कई वार किए। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के शव को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है।  

पीड़ित युवती ने बताया कि वह शुक्रवार सुबह रोज की तरह जिम जा रही थी, तभी अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में संजय पाटील नामक व्यक्ति ने उस पर तेजाब फेंक दिया। युवती ने पुलिस को घटना की सूचना दी, मगर पुलिस ने दूसरे थाने का मामला होने पर सहयोग करने से इंकार कर दिया।

युवती का कहना है कि संजय उसे काफी समय से परेशान कर रहा था, इसकी वह पुलिस में शिकायत कर चुकी थी, मगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेजाब हमला, एसिड अटैक, महिला पर तेजाब फेंका, भोपाल एसिड अटैक, युवक ने की खुदकुशी, Acid Attack, Bhopal Acid Attack, Acid Thrown On Woman
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com