राजस्थान पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सोमवार को उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गया जब एक फरार अपराधी के रिश्तेदारों ने पुलिस दल पर हमला कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस टीम फरार अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी. गुमानपुरा पुलिस थाने के प्रभारी मनोज सिंह सिकरवाल ने बताया कि कोटा के गुमानपुरा पुलिस थाने के एएसआई महेंद्र सिंह के सिर पर चोट आई है और उन्हें पांच टांके लगे हैं.
2 करोड़ के घोटाले में पकड़ी गईं मिसेज इंडिया गैलेक्सी, पापा और मामा के खाते में जमा कर दिया था पैसा
सिकरवाल ने बताया कि बूंदी जिले के तलेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरांदून गांव में पुलिस टीम पर फरार अपराधी मुकेश मीणा के परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों ने लोहे की छड़ों एवं डंडों से हमला किया. उन्होंने बताया कि मीणा 2018 में जमीन की फर्जी बिक्री एवं जालसाजी के मामले में वांछित था.
लड़की के प्रेमी को परिजनों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला
बता दें इससे पहले दिल्ली से सटे गुरुग्राम में इसी से एक मिलता-जुलता मामला देखने को मिला था. यहां पुलिस की अवैध शराब माफियाओं को पकड़ने के लिए पहुंची थी तभी वहां मौजूद एक शख्स ने मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं एसएचओ के सिर पर बोतल भी फोड़ दी, जिससे वे घायल हो गए. (इनपुट-भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं