विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2014

डीयू छात्र संघ चुनाव में चारों सीटों पर एबीवीपी का कब्जा

डीयू छात्र संघ चुनाव में चारों सीटों पर एबीवीपी का कब्जा
डूसू चुनाव के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के दौरान कतार में छात्राएं
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने परचम लहराते हुए चारों सीटों पर कब्जा कर लिया है। एबीवीपी ने 18 साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में सभी चारों सीटों पर जीत हासिल की है।

डीयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए मोहित नागर ने जीत हासिल की, जबकि उपाध्यक्ष के रूप में प्रवेश मलिक विजयी हुए हैं। सचिव के रूप में कनिका और संयुक्त सचिव के रूप में आशुतोष माथुर ने जीत हासिल की।

इस चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ था, जिमसें 43 फीसदी से अधिक वोट पड़े थे। डूसू चुनाव में छात्रावास का अधिकार, महिलाओं की सुरक्षा और छात्रों के समक्ष परिवहन की समस्या जैसे प्रमुख मुद्दे रहे। पिछली बार एबीवीपी के पास दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की तीन सीटें थीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली यूनिवर्सिटी, डूसू चुनाव, डीयू छात्र संघ, एबीवीपी, DUSU Elections, Delhi University, DUSU Election Results, ABVP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com