विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2015

पीएम मोदी के राज्य गुजरात में अपना आधार बढ़ाएगी अरविंद केजरीवाल की AAP

पीएम मोदी के राज्य गुजरात में अपना आधार बढ़ाएगी अरविंद केजरीवाल की AAP
AAP नेता आशीष खेतान की फाइल फोटो
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली की तरह गुजरात में भी अपना संगठनात्मक आधार मजबूत बनाएगी। आप नेता आशीष खेतान ने राज्य में पार्टी की भावी योजनाओं के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। उन्होंने गुजरात के पर्यवेक्षक के तौर पर अपनी नियुक्ति की घोषणा की।

उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर से मजबूत बनाना है। जैसे हमने दिल्ली में अपना कैडर तैयार किया, उसी तरह गुजरात में किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली में ऐतिहासिक काम किया और पार्टी की राष्ट्रीय राजधानी के प्रत्येक गली और कॉलोनी में मौजूदगी है। धन और बाहुबल की राजनीति करने वाली पारंपरिक पार्टियों का दिल्ली से सफाया हो गया।'

खेतान ने कहा कि आप गुजरात में विस्तार और कार्यकर्ता तैयार करने के लिए किए गए कार्यों से खुश नहीं थी, क्योंकि समूचा ध्यान दिल्ली चुनाव पर था। उन्होंने कहा, 'पार्टी ने अब फैसला किया है कि अगले छह महीने में आप हर एक गांव, शहर, तहसील, वार्ड के साथ-साथ प्रत्येक शहर में पहुंचेगी। पार्टी की समितियां बूथ स्तर पर तैयार की जाएंगी।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, आप, गुजरात, गुजरात में आप पार्टी, आशीष खेतान, Aam Aadmi Party, AAP, Gujarat, Ashish Khetan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com