
फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जल्दी ही होने जा रहे संगठन में बड़े बदलाव
एमसीडी चुनावों में हार के बाद पार्टी बना रही रणनीति
कुमार विश्वास के करीबियों को कमेटियों में नहीं मिली जगह
कुमार विश्वास के भरोसेमंद गायब
दिल्ली विधानसभा की बनाई गई छह कमेटियों में कुमार विश्वास के भरोसेमंद विधायकों को जगह नहीं मिली है. इन विधायकों में अलका लांबा, भावना गौड़, सोमनाथ भारती, राजेश ऋषि और मनोज आदर्श शामिल है. जबकि पिछले दिनों कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगाने वाले विधायक अमानतुल्लाह को प्राइवेट मेंबर बिल की कमेटी में जगह दी गई है. जबकि पिछले दिनों इन्हें निलंबित कर दिया गया था. इसी तरह एससी एसटी वेलफेयर कमेटी में यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे संदीप कुमार को भी जगह दी गई है. जबकि इन्हें भी पिछले दिनों निलंबित कर दिया गया था. अब गोपाल राय का कहना है कि कमेटियों में किसे रखना है किसे नहीं ये दिल्ली विधानसभा के स्पीकर का विशेषाधिकार होता है. पार्टी का इससे कोई लेना-देना नही हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं