विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2022

'AAP कान्हा है, 10 साल से कर रही राक्षसों का वध' : जनप्रतिनिधि सम्मेलन में अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी की चार बातें ईमानदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फ्रीबी लोगों को पसंद आ रही है.

नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संजोयक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जनप्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी भी कान्हा है, बड़े-बड़े राक्षसों का वध कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि जो लोग लालकिले से कहते हैं कि मैं भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं वो करप्शन से नहीं आम आदमी पार्टी से लड़ रहे हैं. 

केजरीवाल ने कहा, 'श्रीकृष्ण जी जब बच्चे थे तो उन्हें प्यार से कान्हा कहते थे. कान्हा ने बड़े-बड़े राक्षसों का वध किया था. आम आदमी पार्टी भी कान्हा है. बड़े-बड़े राक्षसों का वध कर रही है. भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई जैसे राक्षसों का वध कर रहे हैं. अगर दूसरी पार्टी वालों ने काम कर लिया होता तो हमें लोग लात मार कर भगा देते.'

'मेरी IIT-JEE रैंक थी...': अरविंद केजरीवाल ने देशवासियों को अमीर बनने का दिया 'फॉर्मूला'

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि आम आदमी पार्टी की चार बातें ईमानदारी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और फ्रीबी लोगों को पसंद आ रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने 'मुफ्त की रेवड़ी' इंट्रोड्यूस किया है. ना इनसे खाते बन रही है ना उगलते. कहते हैं सरकार घाटे में चली जाएगी. 3.5 लाख करोड़ रुपए कर्ज़ है इन्होंने तो फ्रीबीज़ नहीं दी तब भी कर्ज़ कैसे चढ़ गया. दिल्ली में सब कुछ फ्री मिल रहा है तब भी कर्ज़ नहीं है.'

हमने अमित शाह को भी स्‍कूल में जाने के लिए विवश कर दिया : बोले CM अरविंद केजरीवाल

साथ ही उन्होंने कहा कि दो किस्म की राजनीति है. एक पैसे कमाते हैं, अपने घर भरते हैं, फिर पुश्ते बैठकर खाएंगी. एक दूसरी राजनीति है जो जनता को सब कुछ फ्री दे रही है. कुछ लोग कहते हैं फ्री सुविधाएं नहीं मिलनी चाहिए, तो समझो वो दोस्तों का पेट भरना चाहता है. जो नेता कहे फ्रीबीज़ होनी चाहिए समझो ईमानदार, जो नेता कहे फ्रीबीज़ नहीं होनी चाहिए समझो वो गद्दार है.

उन्होंने साथ ही कहा, 'मैंने स्वतंत्रता संग्राम तो नहीं देखा है, लेकिन जैसे हमारा एक-एक MLA इनका सामना कर रहा है, 25-25 करोड़ त्याग दिए, ईडी-सीबीआई का सामना कर रहा है, यह छोटी बात नहीं है. ये सबको जेल में डालेंगे. 3-4 महीने जेल जाने की तैयारी कर लो. ये आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. जेल उतनी भी बुरी नहीं है, मैं 15 दिन होकर आया हूं. अगर सबके अंदर ये हिम्मत आ जाए, तो ये कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. अबतक MLA खरीदने मर 8-9 हजार करोड़ खर्च किए. MLA खरीद रहे हैं. फिर भी लालकिले पर खड़े होकर कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं.'

उन्होंने साथ ही कहा, 'मैंने स्वतंत्रता संग्राम तो नहीं देखा है, लेकिन जैसे हमारा एक-एक MLA इनका सामना कर रहा है, 25-25 करोड़ त्याग दिए, ईडी-सीबीआई का सामना कर रहा है, यह छोटी बात नहीं है. ये सबको जेल में डालेंगे. 3-4 महीने जेल जाने की तैयारी कर लो. ये आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकते. जेल उतनी भी बुरी नहीं है, मैं 15 दिन होकर आया हूं. अगर सबके अंदर ये हिम्मत आ जाए, तो ये कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. अबतक MLA खरीदने मर 8-9 हजार करोड़ खर्च किए. MLA खरीद रहे हैं. फिर भी लालकिले पर खड़े होकर कहते हैं कि भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं.'

केजरीवाल ने साथ ही कहा, 'विदेशों में भाषण से भारत विश्व गुरु नहीं बनेगा, स्कूल बनाने और शिक्षा देने से बनेगा. शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा, किसानों की आय, रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्हें ठीक कर दें, तो भारत को दुनिया का नंबर वन देश बनने से कोई नहीं रोक सकता. हमें 130 करोड़ लोगों का एलायंस बनाना है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com