विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2024

Ram Mandir Pran Prathishta: 'आप' ने मनाया जश्न, सौरभ भारद्वाज ने 'सुंदरकांड' में लिया हिस्सा

‘आप’ अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ का उत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्रा निकाल रही है और भण्डारे का आयोजन कर रही है.

Ram Mandir Pran Prathishta: 'आप' ने मनाया जश्न, सौरभ भारद्वाज ने 'सुंदरकांड' में लिया हिस्सा
प्राण प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए दिल्ली में शोभा यात्रा भी निकाली जा रही है.
नई दिल्ली:

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने की आम आदमी पार्टी (आप) की योजना के तहत दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को यहां ‘सुन्दर काण्ड' में भाग लिया.

‘आप' अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह की ‘प्राण प्रतिष्ठा' का उत्सव मनाने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में शोभा यात्रा निकाल रही है और भण्डारे का आयोजन कर रही है.

भारद्वाज ने शेख सराय में ‘सुन्दर काण्ड' में भाग लिया. आतिशी, दिलीप पाण्डे और दुर्गेश पाठक जैसे मंत्री और पार्टी के अन्य नेता भी आज धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे.

दिल्ली सरकार की आईटीओ के प्यारे लाल भवन में आयोजित तीन दिवसीय रामलीला सोमवार की शाम को समाप्त हो जाएगी.

‘आप' ने प्राण-प्रतिष्ठा का जश्न मनाने के लिए दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में शोभायात्रा से लेकर भंडारा, ‘सुन्दर काण्ड' और आरती तक कई कार्यक्रमों की योजना बनाई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: