विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

नतीजों से पहले गोवा में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस के बाद AAP ने भी अपने प्रत्याशियों की घेराबंदी की

सूत्रों के मुताबिक गोवा (Goa) से बड़ी खबर आ रही है जहां पर कांग्रेस (Congress) के बाद आप ने भी अपने विधायकों की घेराबंदी शुरू की है. बीते दिन ही कांग्रेस (Congress) ने भी अपने विधायकों को रिसोर्ट में भेजा था.

नतीजों से पहले गोवा में सियासी हलचल तेज, कांग्रेस के बाद AAP ने भी अपने प्रत्याशियों की घेराबंदी की
Goa Election Result: नतीजों से पहले हरकत में आई पार्टियां
गोवा:

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) के नतीजे आने के पहले ही राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. कल जहां कांग्रेस (Congress) ने दलबदल के डर से अपनी तैयारी कर ली है. सूत्रों के अनुसार, गोवा आप ने दलबदल के भय से अपने प्रत्‍याशियों की घेराबंदी शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि राज्य के कुछ स्थानों पर आप उम्मीदवारों (AAP Candidates) को एक साथ रखा गया है. गोवा में त्रिशंकु विधानसभा की भविष्यवाणी के साथ, दोनों दलों ने 2017 की पुनरावृत्ति से बचने के लिए अपने उम्मीदवारों की घेराबंदी शुरू कर दी है.

कांग्रेस ने कथित तौर पर अपने उम्मीदवारों को उत्तरी गोवा (Goa) के एक रिसॉर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. जहां वे गुरुवार की मतगणना समाप्त होने और परिणाम आने तक रुकेंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता पी चिदंबरम, जो विधानसभा चुनाव परिणामों से पहले गोवा में हैं. उन्होंने कल एनडीटीवी से कहा था कि उनकी पार्टी "उम्मीदवारों की खरीद-फरोख्त करने वालों" के खिलाफ भी सतर्क है.

ये भी पढ़ें: यूक्रेन पर हमले के बाद दुनियाभर के ब्रांड्स ने किया रूस का बहिष्कार, 300 से ज्यादा कंपनियों ने काम समेटा, ये हैं बड़े नाम

आपको बता दें कि पिछली बार कांग्रेस (Congress) को गोवा (Goa) में काफी नुकसान उठाना पड़ा था. दरअसल, पार्टी, गोवा की वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Elections) की चूक को दोहराना नहीं चाहती जब सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बावजूद भी कांग्रेस राज्‍य में सरकार बनाने में विफल रही थी.

VIDEO: Goa Election: एग्जिट पोल आने के बाद कांग्रेस ने छोटे दलों से बात करने के लिए पी चिदंबरम को गोवा भेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com