विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2023

"केंद्र सरकार लोक लाज त्याग चुकी है", BBC के ऑफिसों में इनकम टैक्स सर्वे पर AAP का हमला

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के संकेत तानाशाही हैं अब सरकार अपनी आलोचना सुनने को तैयार नहीं है.

"केंद्र सरकार लोक लाज त्याग चुकी है", BBC के ऑफिसों में इनकम टैक्स सर्वे पर AAP का हमला
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सरकार को BBC की डॉक्यूमेंट्री गलत लगती है तो अदालत जाए
नई दिल्ली:

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने मंगलवार को कर चोरी की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन' चलाया. बीबीसी के ऑफिस पर आईटी सर्वे को लेकर विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि बचपन से अब तक हमारे लिए हिंदुस्तान में इंटरनेशनल खबरों का पर्याय है तो वो BBC है. केंद्र सरकार आज न्यूनतम लोक लाज भी त्याग चुकी है और अंतराष्ट्रीय जगत में हास्य का पर्याय बनी है. आप नेता ने कहा कि सरकार को अगर आपको BBC की डॉक्यूमेंट्री गलत लगती है तो अदालत जाए. सरकार अगर कोई कोई कानूनी तरीके नहीं अपना रही इससे साफ़ है कि केंद्र सरकार को भी पता है कि बीबीसी की डाक्यूमेंट्री सही है.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र सरकार के संकेत तानाशाही हैं अब सरकार अपनी आलोचना सुनने को तैयार नहीं है. विपक्षी नेता पर इस तरह की कार्रवाई तो होती ही रहती है अब तो विदेशी न्यूज़ संस्थान पर भी ऐसी कार्रवाई शुरू कर दी. प्रधानमंत्री जी इससे आपकी विश्वसनीयता को धक्का लगेगा.  पीसी के दौरान सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी से कहा कि वैलेंटाइन डे पर BJP को संदेश है कि थोड़ी मोहब्बत कीजिये, थोड़ी मोहब्बत फैलाइये.

गौरतलब है कि बीबीसी पर आईटी की कार्रवाई को लेकर कई विपक्षी दलों की तरफ से सरकार की आलोचना हो रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल' की घोषणा है.  तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीबीसी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे की ख़बर वाह वाकई? कितना अप्रत्याशित. कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबुबा मुफ्ती ने ट्वीट किया कि बीबीसी कार्यालय पर छापे का कारण और प्रभाव बिल्कुल स्पष्ट है. सच बोलने वालों को GOI बेशर्मी से परेशान कर रही है. चाहे वह विपक्षी नेता हों, मीडिया, कार्यकर्ता या कोई और.. सच्चाई के लिए लड़ने की कीमत चुकानी पड़ती है. 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com