विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सेक्रेटरी होने के साथ ही संदीप भारद्वाज का भारद्वाज मार्बल के नाम से व्यापार भी है.

आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ने आत्महत्या कर ली.
नई दिल्ली:

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश के ट्रेड विंग सेक्रेटरी संदीप भारद्वाज ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दिल्ली पुलिस को शाम 4 बजकर 40 मिनट पर राजौरी गार्डन के कुकरेजा अस्पताल से एक कॉल मिली, जिसमें बताया गया कि संदीप भारद्वाज जो राजौरी गार्डन में रहते हैं, उन्हें अस्पताल में मृत हालत में लाया गया है.

संदीप भारद्वाज को उनके एक दोस्त अस्पताल लेकर पहुंचे थे. आम आदमी पार्टी ट्रेड विंग दिल्ली प्रदेश के सेक्रेटरी होने के साथ ही इनका भारद्वाज मार्बल के नाम से व्यापार भी है. संदीप का तलाक हो चुका था और इनकी दो बहनें और 20 साल का बेटा है.

पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. खुदकुशी की वजह क्या है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: