विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 16, 2022

आम आदमी पार्टी का दावा : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार करेगी CBI

सीबीआई ने अगस्त महीने में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी.

Read Time: 4 mins
आम आदमी पार्टी का दावा : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार करेगी CBI
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया.
नई दिल्ली:

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को लेकर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया है. इसके बाद जहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि वह सीबीआई हेडक्वार्टर जाएंगे और पूरा सहयोग करेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि सीबीआई सोमवार को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेगी.

आबकारी नीति को बनाये जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए मनीष सिसोदिया को तलब किया गया है. दिल्ली सरकार इस नीति को अब वापस ले चुकी है.

आम आदमी पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कल बुलाया है और गिरफ़्तार करेगी. यह कहा जा रहा था कि दस हज़ार करोड़ का घोटाला हुआ है, अब तक सीबीआई और ED 500 जगहों पर छापा मार चुकी हैं. मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे सीबीआई रही, कहीं से भी कुछ नहीं मिला. इसका संबंध गुजरात चुनाव से है, वहां बीजेपी और AAP की सीधी टक्कर है. उससे बीजेपी घबराई हुई है.'

'सत्यमेव जयते' : दिल्ली शराब नीति केस में CBI के समन पर डिप्टी CM मनीष सिसोदिया

साथ ही उन्होंने कहा, 'मनीष सिसोदिया के जो कार्यक्रम हैं, उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा. लेकिन इससे AAP और मज़बूत होगी. पहले भी हमारे नेताओं को ऐसे ही नोटिस देकर बुलाकर गिरफ़्तार किया गया है, इसलिए हम कह रहे हैं कि उन्हें गिरफ़्तार किया जाएगा.'

भारद्वाज ने कहा, 'हम डर गए होते तो छुप रहे होते. जितनी गिरफ़्तारी होगी उतना गुजरात में हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा. जैसे-जैसे बीजेपी जुल्म बढ़ाएगी हमारा ग्राफ़ बढ़ता जाएगा. जैसे आजादी की लड़ाई के लिए कुर्बानी दी गई, वैसी ही कुर्बानी की आज जरूरत है और हम इस कुर्बानी से पीछे नहीं हटेंगे.'

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सिसोदिया को 'आज का भगत सिंह' बताते हुए ट्वीट किया है, 'जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये. ये आजादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं. 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं.'

वहीं, मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘मेरे घर पर 14 घंटे सीबीआई की छापेमारी कराई गई, कुछ नहीं निकला। मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब उन्होंने कल पूर्वाह्न 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।'

बता दें, सीबीआई ने अगस्त महीने में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपालय वी. के. सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
हाथरस वाले 'बाबा' पर लगे हैं यौन शोषण के आरोप, पुलिस की नौकरी से किया गया था बर्खास्त
आम आदमी पार्टी का दावा : उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल गिरफ्तार करेगी CBI
Exclusive: NASA दो भारतीयों को देगा ट्रेनिंग, उनमें से एक को भेजेगा अंतरिक्ष में - ISRO चीफ ने NDTV से कहा
Next Article
Exclusive: NASA दो भारतीयों को देगा ट्रेनिंग, उनमें से एक को भेजेगा अंतरिक्ष में - ISRO चीफ ने NDTV से कहा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;