विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2018

आधार मामला: SC में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, राष्ट्रहित और निजता के अधिकार के बीच बैलेंस जरूरी

पांच जजों के संविधान पीठ में आधार की अनिवार्यता को चुनौती देने का मामले में आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “राष्ट्रहित और निजता के अधिकार के बीच बैलेंस होना जरूरी है.

आधार मामला: SC में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, राष्ट्रहित और निजता के अधिकार के बीच बैलेंस जरूरी
सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली: पांच जजों के संविधान पीठ में आधार की अनिवार्यता को चुनौती देने का मामले में आज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “राष्ट्रहित और निजता के अधिकार के बीच बैलेंस होना जरूरी है. हम आतंकवाद और हवाला के वक्त में जी रहे हैं, इसलिए निजता पर बैलेंस बनाना जरूरी है. इसी तरह की सूचनाएं गूगल जैसे प्राइवेट ऑपरेटर भी हासिल करते हैं.” ये टिप्पणी उस वक्त की गई जब याचिकाकर्ता के वकील श्याम दीवान ने कहा कि आधार सिर्फ नागरिकों की इलेक्टॉनिक मैपिंग है और ऐसा दुनिया में कहीं नहीं होता. नागरिकों को बिना सरकार की नजर में आए रहने का अधिकार है.

यह भी पढ़ें: आधार के डेटा सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, एक आधार पर मिले 9 मोबाइल नंबर लिंक्ड

श्याम दीवान ने कहा कि गूगल कोई राज्य नहीं है. यहां सरकार आपको ट्रैक कर रही है और ये पुलिस स्टेट है. उन्होंने कहा कि संविधान इसकी इजाजत नहीं देता है. एक बटन से सरकार किसी भी नागरिक का प्रोफाइल देख सकती है. जस्टिस चंद्रचूड ने कहा कि क्या डेटा इकट्ठा करने और इसके इस्तेमाल करने में अंतर नहीं किया जा सकता. आधार को लेकर क्या ये नहीं किया जा सकता कि जिसके लिए डेटा लिया गया, उसके अलावा किसी अन्य उद्देश्य में इसका इस्तेमाल ना हो. 

यह भी पढ़ें: आधार मामला: केंद्र सरकार ने SC से कहा, डाटा संरक्षण के लिए कमेटी मार्च तक रिपोर्ट दाखिल करेगी

वहीं, याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश कपिल सिब्बल ने कहा बिग ब्रदर (सरकार) हमें लगातार देख रहा है. उसके पास डेटा क्यों है वो इसका इस्तेमाल कर सकता है. उन्होंने कहा किल जब तक लोग कोर्ट आएंगे सालों गुजर जाएंगे और बिग ब्रदर बेघर हो जाएगा. 

VIDEO: सुप्रीम कोर्ट में वकील ने कहा, आधार एक इलेक्ट्रॉनिक पट्टा
बता दें कि इस मामले पर सुनवाई 30 जनवरी को जारी रहेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
आंसू, गम, गुस्‍सा : करवा चौथ पर अधूरी वीडियो कॉल... गांदरबल में आतंक के दर्द की 4 कहानियां
आधार मामला: SC में जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा, राष्ट्रहित और निजता के अधिकार के बीच बैलेंस जरूरी
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Next Article
छत्‍तीसगढ़: मोहंदी में नक्‍सलियों ने किया ब्‍लास्‍ट, ITBP के कई जवान घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com