राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से सटे शहर गुरुग्राम (Gurugram) के एक नामी रेस्टोरेन्ट ने शारीरिक रूप से दिव्यांग एक महिला को अंदर जाने से मना कर दिया. पीड़ित महिला ने दावा किया है कि गुड़गांव के एक लोकप्रिय रेस्तरां ने उसे यह कहकर एंट्री से मना कर दिया कि उससे "अन्य ग्राहकों को परेशानी होगी."
पीड़ित महिला सृष्टि पांडे ने एक लंबे ट्विटर थ्रेड में कहा कि वह अपने सबसे अच्छे दोस्तों और अपने परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को अपने "इतने लंबे समय में पहली बार आउटिंग" में वहां गई थीं लेकिन रेस्तरां के फ्रंट डेस्क पर कर्मचारियों ने कहा, "व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी."
I went to my @raastagurgaon with my best friend and her fam last night. This was one of my first outings in so long and I wanted to have fun. Bhaiya (my friend's elder brother) asked for a table for four. The staff at the desk ignored him twice. 1/n
— Srishti (she/her????????) (@Srishhhh_tea) February 12, 2022
गुरुग्राम के डीएलएफ साइबर हब में स्थित रेस्तरां प्रबंधन 'रास्ता' ने घटना के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वे इसकी जांच कर रहे हैं.
Dear Ms. Srishti Pandey,
— goumtesh Singh (@goumtesh) February 12, 2022
I am personally looking into this incident. Let me start by apologising on behalf of entire team for any bad experience that you may have had. Please rest assured if any of our members is found in the wrong, appropriate action will be taken against them.
रेस्टोरेंट "रास्ता" के संस्थापक और पार्टमर गौतमेश सिंह ने पीड़ित महिला के पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "मैं व्यक्तिगत रूप से इस घटना को देख रहा हूं. मैं पूरी टीम की ओर से आपके किसी भी बुरे अनुभव के लिए माफी मांगकर इस मामले की जांच शुरू करता हूं. कृपया निश्चिंत रहें यदि हमारा कोई सदस्य गलत पाया जाता है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी."
पांडे ने अपने थ्रेड पोस्ट में आरोप लगाया है कि पहले तो उन्हें लगा कि यह एक "पहुंच का मुद्दा" है, लेकिन जब रेस्तरां के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी उपस्थिति से अन्य ग्राहकों को परेशानी हो सकती है, तो यह सुनकर वह "चौंक" गई.
उन्होंने ट्वीट किया, "उन्होंने मेरी ओर इशारा करते हुए कहा कि 'अंदर कस्टमर्स परेशान हो जाएंगे' और हमें अंदर प्रवेश करने से रोक दिया. "
He told us pointing towards me that "andar customers disturb hojaynge" (The customers will get disturbed) and denied us entry, with so much of ease. This came from the staff of a freaking fancy place. 3/n
— Srishti (she/her????????) (@Srishhhh_tea) February 12, 2022
पीड़ित महिला ने आगे कहा कि फिर "काफी बहस के बाद" उन्हें बाहर बैठने के लिए कहा गया. "बाहर बैठना हास्यास्पद था. ठंड हो रही थी और मैं ठंड में ज्यादा देर तक नहीं बैठ सकती क्योंकि मेरे शरीर में ऐंठन होती है. यह सचमुच मेरे लिए असुरक्षित है," पांडे ने कहा, "इस वाकये से मैं दिल से टूट गई हूं. बहुत दुखी हूं और मुझे घृणा हो रही है."
Should I stop going out at all only then? Because apparently I don't belong with others. Because I'm a "disturbance" for others. Because their moods apparently get "ruined" after looking at me.
— Srishti (she/her????????) (@Srishhhh_tea) February 12, 2022
I am heartbroken. Awfully sad. And I feel disgusted. 7/n
गुरुग्राम पुलिस ने भी आगे की कार्रवाई के लिए उनके संपर्क किया है और ट्वीट का जवाब देते हुए विवरण की मांग की है. यह पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो रहा है और कुछ ही घंटों में इसे एक हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं