भारत चीन की सीमा पर चीनी घुसपैठ के बारे हम अकसर सुनते रहते हैं, लेकिन खबर है कि चीनी सेना वास्तविक नियंत्रण रेखा पर न केवल घुसपैठ करती हैं, बल्कि भारतीय सीमा के अंदर बनी दीवार को तोड़ने की भी कोशिश करती हैं।
कुछ फुटेज ऐसे मिले हैं जिनमें चीनी सैनिक भारतीय सीमा के अंदर बनी पत्थर की एक दीवार को गिराने की कोशिश करते हैं।
इसी दौरान भारतीय सैनिक उनके विरोध में उतर आते हैं और ऐसा न करने की चेतावनी देते हैं और चीनी सैनिकों को वहां से जाने पर मजबूर करते हैं। काफी देर तक बहस के बाद किसी तरह मामला शांत होता है।
हालांकि, यह बताना ज़रूरी है कि अभी यह साफ़ नहीं है कि ये तस्वीरें कब की हैं। इस वीडियो में भारतीय जवानों के हाथों में बंदूकें हैं वह इनसास राइफ़ल हैं जिनका 1999 के बाद से सेना ने इस्तेमाल किया है।
इन तस्वीरों से एक बात साफ है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव काफी ज़्यादा है जिससे भारतीय सैनिकों को आए दिन दो चार होना पड़ता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं