एम्स के कार्डियो साइंस सेंटर में आग लगने की जानकारी सामने आ रही है.अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं.
Delhi: A fire has broken out at AIIMS' Cardio-Thoracic Sciences Centre. No casualties have been reported yet. 10 fire tenders are present at the spot. Fire has been brought under control. More details awaited. pic.twitter.com/N51qYYEqxl
— ANI (@ANI) February 1, 2020
हाल ही में एम्स के टीचिंग ब्लॉक में आग लगी थी, जिसके बाद एम्स प्रशासन की लापरवाही सामने आई थी. कुछ ही महीनों के भीतर एम्स जैसे संस्थान में आग लगना अपने आप में बड़े सवालों की तरफ इशारा करता है. अगस्त में एम्स के जिस हिस्से में आग लगी थी उसके पास फायर एनओसी नहीं था. एम्स जैसे बड़े संस्थानों में हर साल फायर एनओसी सर्टिफाइड करवाया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं