
आयोग ने मदरबोर्ड बदलकर महज 90 सेकेंड में EVM में गड़बड़ी करने के दावे को खारिज कर दिया...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चुनाव आयोग ने AAP के ईवीएम में आसानी से छेड़छाड़ के दावे को ठुकराया
आयोग ने अपने आधिकारिक बयान में आप के दावे को सच्चाई से दूर बताया
कहा कि मदरबोर्ड बदलकर महज 90 सेकेंड में गड़बड़ी संभव नहीं
आयोग की तकनीकी समिति की सदस्य रजत मोना ने कहा, "विधानसभा में जिस मशीन पर छेड़छाड़ का प्रदर्शन किया गया है वह ईवीएम की तरह दिखने वाला एक उपकरण मात्र है, ईवीएम नहीं. इस मशीन के आधार पर ईवीएम को हैक करने का दावा निराधार है." मोना भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भिलाई की निदेशक भी हैं.
बयान में कहा गया है कि "आयोग को मीडिया रिपोटरें के मार्फत दिल्ली विधानसभा में ईवीएम जैसी दिखने वाली एक मशीन के साथ छेड़छाड़ करने के सजीव प्रदर्शन की जानकारी मिली है. लेकिन समझने वाली बात यह है कि ईवीएम जैसी दिखने वाली कोई मशीन बनाकर इसमें गड़बड़ी करने का प्रदर्शन किया जा सकता है लेकिन इसके आधार पर यह कहना सही नहीं होगा कि आयोग के ईवीएम के साथ भी ऐसी ही छेड़छाड़ की जा सकती है." आयोग ने कहा कि ईवीएम से मिलती -जुलती मशीन में प्रोग्रामिंग कर अपनी मर्जी के मुताबिक इसमें छेड़छाड़ का कथित प्रदर्शन कर चुनाव आयोग की मशीनों में गड़बड़ी का दावा देश के समझदार नागरिकों को प्रभावित नहीं कर सकता है.
इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में ईवीएम से मिलती जुलती मशीन से छेड़छाड़ के प्रदर्शन का हवाला देते हुये ईवीएम का मदरबोर्ड बदलकर महज 90 सेकेंड में गड़बड़ी करने की आयोग को चुनौती दी थी. आयोग ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की शंकाओं को दूर करने के लिये ही निर्वाचन आयोग ने 12 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इसमें ईवीएम को गड़बड़ी से मुक्त रखने के लिए किए गए सुरक्षा उपायों की विस्तार से राजनीतिक दलों को जानकारी दी जायेगी. साथ ही आयोग इन जानकारियों को पहले ही अपनी वेबसाइट पर सार्वजनिक कर चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं