विज्ञापन
This Article is From Feb 23, 2013

मेघालय में 88 फीसदी और नगालैंड में 83.27 फीसदी मतदान

मेघालय में 88 फीसदी और नगालैंड में 83.27 फीसदी मतदान
नई दिल्ली: नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान में क्रमश: 83.27 फीसदी और 88 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

उप चुनाव आयुक्त आलोक शुक्ला ने बताया कि नगालैंड विधानसभा की 59 सीटों के लिए 83.27 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य की एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के निधन के चलते मतदान स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर राज्य में मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पिछली बार राज्य में तकरीबन 86 फीसदी मतदान हुआ था।

शुक्ला ने बताया कि मेघालय में विधानसभा की कुल 60 सीटों के लिए 88 फीसदी मतदान हुआ। मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां 89 फीसदी वोट पड़े थे।

उपचुनाव आयुक्त ने बताया कि मतदान के ये आंकड़े अस्थायी हैं और इनमें बढ़ोतरी हो सकती है।

इन दो राज्यों में विधानसभा चुनाव के साथ ही पांच अन्य राज्यों में विधान सभा की कुल छह सीटों के उपचुनाव के लिए भी वोट डाले गए। विधानसभा की जिन सीटों के लिए उपचुनाव हुए हैं उनके नाम हैं चालफिल्ह (मिजोरम), मोगा (पंजाब), भाटपाररानी (उत्तर प्रदेश) और नलहटी, इंगलिश बाजार और रेजीनगर (पश्चिम बंगाल) के मतदान के साथ ही कुल 586 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गया। इन सभी सीटों की मतगणना 28 फरवरी को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Meghalaya, मेघालय, नगालैंड, Nagaland, मतदान, Voting
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com