Rave Party Busted: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में शनिवार देर रात एक रेव पार्टी पर पुलिस ने छापा मारकर करीब 80 लोगों को हिरासत में लिया. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें पार्टी में अवैध रूप से ड्रग्स का सेवन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.
खुली जगह पर की जा रही थी रेव पार्टी
रेव पार्टी का आयोजन ठाणे में वडावली क्रीक के पास एक सुदूर इलाके में एक खुली जगह पर किया गया था. पुलिस ने पार्टी से एलएसडी, चरस, एक्स्टसी गोलियां और मारिजुआना जैसी दवाएं जब्त की हैं.
दो आयोजकों को हिरासत में लिया गया
पता चला है कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर रेव पार्टी के लिए सैकड़ों युवाओं को इनविटेशन भेजा गया था. पार्टी के दो आयोजकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.
ये भी पढ़ें- Corona Cases Update: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 841 नए मामले, 3 लोगों की मौत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं