विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2016

मुंबई में बुलियन कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, 70 करोड़ मिलने का दावा

मुंबई में बुलियन कारोबारी के ठिकानों पर ईडी का छापा, 70 करोड़ मिलने का दावा
फाइल फोटो
मुंबई: झावेरी बाजार में प्रवर्तन निदेशालय के छापे में एक बुलियन ट्रेडर के ठिकानों पर छापा मारा है. उसमें 70 करोड़ रुपये कैश मिलने का दावा किया गया है. हालांकि ये अभी पता नहीं चल पाया है कि ये नोट नए हैं या पुराने वाले. अभी तक इस ट्रेडर के चार दफ्तरों पर छापेमारी की गई है. विस्‍तृत विवरण की प्रतीक्षा है.

उल्‍लेखनीय है कि आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा के बाद से देश के विभिन्‍न इलाकों में आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी में हुई करोड़ों रुपये के नए और पुराने नोट पकड़े गए हैं. मुंबई में हाल ही में इस तरह की अन्‍य छापेमारी में कैश बरामद किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
काला धन, नोटबंदी, करेंसी बैन, बुलियन ट्रेडर, मुंबई, झावेरी बाजार, Black Money, Demonetisation, Currency Ban, Bullion Trader, Mumbai, Zaveri Bazar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com