होटल में हुए धमाके में 90 से अधिक लोग मारे गए थे
झाबुआ:
मध्य प्रदेश में झाबुआ के पेटलावद के होटल में शनिवार को हुए धमाके का मुख्य आरोपी राजेंद्र कास्वा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। कास्वा पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है।
पुलिस ने राजेंद्र कास्वा के भाई नरेंद्र के गोदाम से 69 डेटोनेटर बरामद किए हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है। हादसे के बाद से वह भी फरार है। इधर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच के लिए मौक़े पर एनआईए की टीम आई थी और अपनी जांच कर चली गई।
राजेंद्र कास्वा ने अपने खनन धंधे के लिए कथित रूप से जिलेटिन की 100 छड़ें होटल से सटे अपनी दुकान में जमा कर रखी थी, जिनमें धमाका होने से होटल में 90 से अधिक लोगों की जान चली गई। कास्वा को कथित रूप से विस्फोटकों के इस्तेमाल का लाइसेंस प्राप्त था, लेकिन उसने अपनी दुकान में अवैध रूप से इन विस्फोटकों को जमा कर रखा था। धमाके के बाद वह अपने परिवार सहित फरार हो गया।
पुलिस ने राजेंद्र कास्वा के भाई नरेंद्र के गोदाम से 69 डेटोनेटर बरामद किए हैं। गोदाम को सील कर दिया गया है। हादसे के बाद से वह भी फरार है। इधर पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि जांच के लिए मौक़े पर एनआईए की टीम आई थी और अपनी जांच कर चली गई।
राजेंद्र कास्वा ने अपने खनन धंधे के लिए कथित रूप से जिलेटिन की 100 छड़ें होटल से सटे अपनी दुकान में जमा कर रखी थी, जिनमें धमाका होने से होटल में 90 से अधिक लोगों की जान चली गई। कास्वा को कथित रूप से विस्फोटकों के इस्तेमाल का लाइसेंस प्राप्त था, लेकिन उसने अपनी दुकान में अवैध रूप से इन विस्फोटकों को जमा कर रखा था। धमाके के बाद वह अपने परिवार सहित फरार हो गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं