
मुंबई के एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने कार्रवाई करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास से लगभग 6.4 किलोग्राम वजन का सोना बरामद किया गया है. सोने को पेस्ट बनाकर लाया गया था. बरामद सोने का मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपया बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम साहुल हमीद मोहम्मद यूसुफ बताया है. सीआईएसएफ ने उसे सीमा शुल्क अधिकारियों को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए सीआईएसएफ ने CSMI हवाई अड्डे के टर्मिनल -2 पर एक यात्री की निगरानी की. निगरानी के दौरान देखा गया कि उसने फर्श से कुछ सामान उठाया और अपने बैग में रख लिया. सामान अपने बैग में रखने के बाद वह रिटेल एरिया में स्मोकिंग जोन के पास स्थित वॉशरूम में गया, जहां उसने ड्रेस बदली और बाहर आ गया. मजबूत संदेह पर यात्री को खुफिया कर्मचारियों ने पूछताछ के लिए रोका. पूछताछ के दौरान उसके पास से सोना बरामद किया गया. उस यात्री को विस्तारा फ्लाइट नंबर यूके 521 से मुंबई से कोयम्बटूर की यात्रा करनी थी.उसे यह सोना एक अंतरराष्ट्रीय यात्री द्वारा दी गयी थी.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं