विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2024

मणिपुर हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए : एन बीरेन सिंह

एन बीरेन सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में हुई हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए हैं और इस दौरान हुयी आगजनी में 11,133 घर जलकर खाक हो गए हैं.

मणिपुर हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए : एन बीरेन सिंह

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने सोमवार को विधानसभा में बताया कि राज्य में हुई हिंसा में 59,564 लोग विस्थापित हुए हैं और इस दौरान हुयी आगजनी में 11,133 घर जलकर खाक हो गए हैं. कांग्रेस विधायक के रंजीत के सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में हुई हिंसा के दौरान आगजनी में 11,133 घर जलकर खाक हो गए,.

उन्होंने यह भी बताया कि 'एक परिवार, एक लाख' योजना के तहत 2,792 लोगों के बैंक खातों में पहली किस्त के तौर पर 25,000 रुपये का भुगतान किया गया है.

सिंह ने कहा कि कांगपोकपी जिले में 2,156 और बिष्णुपुर जिले में 512 बैंक खातों में यह राशि भेज दी गई है. उन्होंने कहा कि शेष राशि भी जल्द ही भेज दी जाएगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: