विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2019

सेना में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के 575 युवा, पूरे जोश के साथ गाया रेजीमेंट का गीत

श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंटर सेंटर ने सेना में शामिल होने वाले युवकों के ताजा बैच को प्रस्तुत किया.  

सेना में शामिल हुए जम्मू-कश्मीर के 575 युवा, पूरे जोश के साथ गाया रेजीमेंट का गीत
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के 575 युवक एक साल का कठिन प्रशिक्षण पूरा करने के बाद शनिवार को सेना में शामिल हो गए. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि श्रीनगर के बाहरी इलाके में जेएकेएलआई रेजीमेंट सेंटर के बान सिंह परेड ग्राउंड पर एक विशाल परेड का आयोजन हुआ. उन्होंने कहा कि श्रीनगर में जम्मू कश्मीर लाइट इंफैन्ट्री रेजीमेंटर सेंटर ने सेना में शामिल होने वाले युवकों के ताजा बैच को प्रस्तुत किया.  

कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में लोगों के आने-जाने पर लगा बैन हटा, सुरक्षाबल रहेंगे तैनात

प्रवक्ता ने कहा कि रेजीमेंट के निर्भीक युवा सैनिक जम्मू कश्मीर के सभी क्षेत्रों और धर्मों के हैं. उन्होंने अपनी रेजीमेंट का गीत ‘बलिदानम वीर लक्षणम' गाते हुए जोशपूर्ण तरीके से मार्च किया.  उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को उनकी सलामी ने परेड के दौरान मौजूद सभी लोगों के बीच देशभक्ति के जज्बे को प्रेरित कर दिया।'' एडजुटेंट जनरल लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार ने सैनिकों की त्रुटिहीन परेड के लिए उन्हें बधाई दी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com