विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

बिहार में सड़कों के लिए 56 हजार करोड़ का पैकेज दे सकते हैं पीएम मोदी

बिहार में सड़कों के लिए 56 हजार करोड़ का पैकेज दे सकते हैं पीएम मोदी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अगले सप्ताह बिहार में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के लिए 56,000 करोड़ रुपये के विकास पैकेज की घोषणा करने की उम्मीद की जा रही है। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। मोदी मंगलवार को आरा जिले में रैली को संबोधित करेंगे।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री बिहार के लिए 6,200 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। यह राज्य में राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों के विकास के लिए 56,000 करोड़ रुपये के विशेष पैकेज के अतिरिक्त होगा। बिहार में 4,371 किलोमीटर का राष्ट्रीय राजमार्ग है।

यह मोदी की बिहार में मुजफ्फरपुर और गया के बाद तीसरी रैली होगी। इसमें कई अन्य शीर्ष राजनीतिज्ञों के भाग लेने की उम्मीद है। अप्रैल में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा था कि केंद्र के पास खस्ताहाल राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास के लिए धन नहीं है तो राज्य सरकार उनकी मरम्मत करने को तैयार है। उन्होंने कहा था कि बिहार में जिन सड़कों के बारे में शिकायत है उनमें से ज्यादातर राष्ट्रीय राजमार्ग हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com