मध्य प्रदेश में आयकर विभाग की जारी कार्रवाई के दौरान राजधानी भोपाल के करीब स्थित मेडोरा के जंगल में एक कार से 55 किलोग्राम सोना बरामद हुआ है. यह सोना किसका है और कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा था, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
लावारिस कार और 55 किलो सोना जब्त
राज्य में इन दिनों आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आयकर विभाग ने बिल्डर के भोपाल, ग्वालियर के अलावा इंदौर में कई ठिकानों पर दबिश दी. इसके साथ परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के यहां भी तलाशी का अभियान चला. यह कार्रवाई चल रही थी कि गुरुवार की देर रात राजधानी के करीब रातीबड़ क्षेत्र में स्थित मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस कार मिली. इस कार का कांच तोड़कर देखा गया तो उसमें 55 किलोग्राम सोना मिला.
जिस वाहन से यह चीजें बरामद हुई हैं, उसमें इसके अलावा और भी सामान रखे हुए थे. परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गौर की गाड़ी में यह सोना और कैश मिला है. आईटी विभाग ने अब इससे जुड़ी तस्वीरें जारी की है.
गाड़ी में परिवहन आरक्षक की कैप मिली है. अधिकारियों के अनासर, परिवहन विभाग के आरक्षक गाड़ी में मौजूद थे जो गाड़ी छोड़ मौके से फरार हुए. इसके अलावा चेतन गौर की तस्वीरें भी सामने आई है जिसमें वह गाड़ी के सामने पोज देता नजर आ रहा है.
ये भी पढे़ं:- 55 किलो सोना और 15 करोड़ कैश ही नहीं ‘चेतन की गाड़ी' में मिले ये सामान, सामने आईं तस्वीरें
बीते दिनों में भोपाल में पूर्व आरक्षक के घर करोड़ों रुपये नकद मिले हैं, जिसे देख अधिकारी भी दंग रह गए. दरअसल, लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान उनके घर से 4 करोड़ रुपये नकद मिले. वहीं छापेमारी के दौरान 50 लाख के सोने-हीरे, 60 किलों चांदी भी मिले हैं.
सौरभ शर्मा के दो ठिकानों से टीम को 4 करोड़ रुपये नकद, 60 किलो चांदी, 50 लाख के सोने-हीरे के जेवर, 4 एसयूवी, 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली हैं.
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के दल ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. यह कार ग्वालियर नंबर की है. इतना ही नहीं इस कार पर सायरन लगे हुए हैं और पुलिस का निशान भी अंकित है. पता चला है कि इस कार का पंजीकरण किसी महिला के नाम पर है.
कार से मिला मेकअप का सामान
कार के भीतर एक महिला का शॉल और मेकअप का सामान भी मिला है. इस आधार पर यह आशंका जताई जा रही है कि जब कार को लावारिस हालत में छोड़ा गया, उस वक्त कोई महिला भी कार में रही होगी. इसके साथ ही जिस क्षेत्र में यह कार मिली है, उस क्षेत्र में कई वरिष्ठ अधिकारियों के फार्म हाउस भी हैं.
उल्लेखनीय है कि वर्तमान में केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कार्रवाई की जा रही है. इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय ने दबिश दी थी. वहीं, एक कारोबारी उमेश शाहरा के ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की थी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं