विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2018

रेलवे सुरक्षा बल में निकलने वाली हैं 10000 नौकरियां, महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण

रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में जल्द ही साढ़े नौ हज़ार से दस हज़ार नियुक्तियां निकलने वाली हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि इन रिक्तियों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण होगा यानी इनमें से आधी नौकरियां महिलाओं को दी जाएंगी

रेलवे सुरक्षा बल में निकलने वाली हैं  10000 नौकरियां, महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
RPF में जल्द ही साढ़े नौ हज़ार से दस हज़ार नौकरियां
महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण होगा
परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और कोई इंटरव्यू नहीं होगा
नई दिल्ली: रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स में जल्द ही साढ़े नौ हज़ार से दस हज़ार नियुक्तियां निकलने वाली हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने घोषणा की है कि इन रिक्तियों में महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण होगा यानी इनमें से आधी नौकरियां महिलाओं को दी जाएंगी. इसके बाद 1 लाख 30 हजार और भी नौकरियां रेलवे निकालने जा रहा है, जिसमें परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और कोई इंटरव्यू नहीं होगा. 

RRB Recruitment: रेलवे में नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरोह है सक्रिय, इस तरह रहें सावधान

उन्होंने कहा, ‘अब जब हम आरपीएफ के करीब दस हजार जवानों की भर्ती का काम शुरू करेंगे, उसमें से 50 प्रतिशत महिलाओं के लिये आरक्षित रखेंगे.’ गोयल ने कहा,‘हम देश के सभी स्टेशनों (लगभग 6000) और प्रमुख ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने का काम भी शुरु करने वाले हैं, ताकि यात्रियों को सुरक्षा और सुविधा मिले.’ रेलवे के एक छोटे हिस्से जो पटना शहर से पटना घाट के बीच का है, उसे राज्य सरकार को सडक निर्माण के लिए दे दिए जाने के बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के आग्रह का जिक्र करते हुए गोयल ने घोषणा की कि वह जमीन भी जल्द ही राज्य सरकार को दे दी जायेगी. 

टेक महिंद्रा निकालेगी 4,000 नौकरियां, आवेदन करने के लिए ये है शर्त

उन्होंने कहा कि डालमिया नगर में 600 करोड़ रुपये की लागत से एक पीओएच वर्कशॉप बनाने का काम हम करने जा रहे हैं और पटना के चारों ओर जो मेमू ट्रेन चलती है, उसके लिये 100 करोड़ रुपये की लागत से एक मेमू शेड भी शीघ्र बनाया जायेगा. गोयल ने कहा कि पटना, बिहार में आयोजित कार्यक्रम में पटना-दीघा रेलवे जमीन से संबंधित कागज बिहार सरकार को सौंपे. इस हस्तांतरण से पटनावासियों की ट्रैफिक संबंधी समस्याओं का अंत होगा तथा नगर के लोगों को सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण होने से पटना और सासाराम के बीच ट्रेन की गति तेज होगी, जिससे यात्रियों को कम समय लगेगा और यह पर्यावरण के लिये भी सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि आरा स्टेशन को आदर्श स्टेशन बनाने की जो योजना शुरु हुई है उसमें स्टेशन के साथ बाहर भी सौंदर्यीकरण का काम होगा. 

लाखों नौकरियां चुरा रही हैं सरकारें, नौजवान खा रहे हैं झांसा

गोयल ने कहा कि 2009-14 के 5 वर्षों में पिछली सरकार ने बिहार में मात्र 5.5 हजार करोड़ रुपये रेलवे में निवेश किये थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा 2014-19 में लगभग 15 हजार करोड़ का निवेश रेलवे में होने वाला है. उन्होंने कहा कि बिहार के नौजवान रेलवे को चलाने में भी बहुत बड़ा योगदान देते हैं और बड़ी विशाल संख्या में बिहार के नौजवानों ने रेलवे में सेवा दी है. गोयल ने कहा वह विश्वास दिलाते हैं कि बिहार के विकास के किसी भी कार्य में रेलवे की ओर से कोई कमी नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि बिहार में हर व्यक्ति के घर तक आगामी नवंबर-दिसंबर बिजली पहुंच जाएगी. समारोह को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री आर के सिंह, गिरिराज सिंह, अश्विनी चौबे, राम कृपाल यादव तथा बिहार के मंत्री बीजेंद्र प्रसाद यादव, नंद किशोर यादव और मंगल पांडेय ने भी संबोधित किया.

VIDEO: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने माना, नौकरियों को लेकर है संकट
 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com