असम में बदमाशों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया है.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                गुवाहाटी: 
                                        
                                                                        
                                    
                                असम (Assam) के सुदूर दीमा हसाओ जिले में दीयुंगबरा के पास संदिग्ध उग्रवादियों ने बीती रात कई ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पांच ट्रक ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, दीमा हसाओ में उमरंगसो -लंका रोड पर दिसमाओ गांव के पास उग्रवादियों ने कम से कम 7 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. इससे पहले बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की और वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांच शव बरामद किए हैं.
असम पुलिस ने कहा है कि इस हमले के पीछे संदिग्ध DNLA उग्रवादी समूह हो सकते हैं. जिले के एसपी ने कहा कि असम राइफल्स की मदद से क्षेत्र में व्यापक तलाशी अभियान जारी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं