विज्ञापन
This Article is From May 26, 2018

जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया 

जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को यहां घुसपैठ का प्रयास कर रहे 5 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.

जम्मू-कश्मीर : घुसपैठ की कोशिश कर रहे 5 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शनिवार को यहां घुसपैठ का प्रयास कर रहे 5 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर के तंगधार सेक्टर में बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ का प्रयास कर रहे थे, लेकिन मुस्तैद सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान पांच आतंकी भी मार गिराये. गौरतलब है कि इससे पहले 16 मई को जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में 5 पाकिस्तानी आतंकियों के सफल घुसपैठ की खबर आई थी. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में पांच आतंकवादियों की घुसपैठ की पुष्टि की थी. बताया जा रहा था कि ये आतंकवादी सुरंग के रास्ते भारतीय सीमा में घुसने में कामयाब रहे.बीएसएफ के मुताबिक आतंकी सीमा पर देखे गए लेकिन उसके बाद उनका अता पता नहीं चल पाया. आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षा बलों ने अभियान छेड़ा.  यह भी पढ़ें: PM के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले 5 आतंकियों ने की घुसपैठ

VIDEO: रणनीति इंट्रो : सेना प्रमुख के बयान पर AIUDF ने उठाए सवाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com